ऋषभ पंत निलंबन से वापसी करने के बाद गरजे, दिल्‍ली का प्‍लेऑफ सफर मुश्किल होने पर BCCI पर साधा निशाना, कहा- RCB के खिलाफ यदि मैं खेलता तो...

Rishabh Pant Suspension: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच से पहले बीसीसीआई ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए सस्‍पेंड कर दिया था. जिसके बाद पंत ने लखनऊ के खिलाफ वापसी की

Profile

किरण सिंह

ऋषभ पंत ने दिल्‍ली को जीत दिला दी

ऋषभ पंत ने दिल्‍ली को जीत दिला दी

Highlights:

Rishabh Pant: ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने एक मैच के लिए सस्‍पेंड कर दिया था

Rishabh Pant Suspension: लखनऊ के खिलाफ पंत ने सस्‍पेंशन से वापसी की थी

ऋषभ पंत ने सस्‍पेंशन से वापसी करते हुए दिल्‍ली कैपिटल्‍स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 रन से शानदार जीत दिला दी. इस जीत के बाद दिल्‍ली की प्‍लेऑफ की उम्‍मीद अभी भी जिंदा है. हालांकि उसकी राह लखनऊ के खिलाफ जीत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों मिली हार की वजह से बेहद मुश्किल हो गई. दिल्‍ली ने अपने 14 मैच खेल लिए हैं और वो सात जीत और सात हार से कुल 14 अंक हासिल करके पॉइंट टेबल में 5वें स्‍थान पर आ गई है. 

 

दिल्‍ली अगर अपना पिछला मैच आरसीबी के खिलाफ भी जीत जाती तो फिर वो लखनऊ के खिलाफ मिली जीत से पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच जाती और उसकी प्‍लेऑफ की उम्‍मीद भी काफी ज्‍यादा बढ़ जाती, मगर आरसीबी के खिलाफ उसे  47 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से अब उसकी राह मुश्किल हो गई है.

 

बीसीसीआई पर पंत पर निशाना

 

पंत ने लखनऊ के खिलाफ सस्‍पेंशन से वापसी की और टीम को जीत दिला दी, मगर जीत के बावजूद प्‍लेऑफ की राह मुश्किल होने पर उन्‍होंने सीधे तौर पर तो नहीं, मगर बिना नाम लिए बीसीसीआई पर निशाना साधा है और दिल्‍ली की राह मुश्किल बनने पर जिम्‍मेदार ठहराया. उनका कहना है कि अगर उन्‍हें सस्‍पेंड नहीं किया गया होता और वो पिछला मैच खेलते तो उनकी टीम प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालिफाई कर सकती थी. लखनऊ के खिलाफ जीत के बाद पंत ने कहा- 

 

मैं यह नहीं कहूंगा कि अगर मैं खेलता तो हम निश्चित रूप से मैच जीत जाते, लेकिन अगर मुझे पिछला मैच खेलने का मौका मिलता तो हमारे पास क्वालिफाई करने का बेहतर मौका था.

 

पंत पर लगा था एक मैच का बैन

 

दरअसल दिल्‍ली की टीम आरसीबी के खिलाफ अपने नियमित कप्‍तान पंत की गैरमौजूगी में मैदान पर उतरी थी . पंत को बीसीसीआई ने मैच से ठीक पहले तीसरी बार स्‍लो ओवर रेट का दोषी पाते हुए एक मैच के लिए सस्‍पेंड कर दिया है. उनकी गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल ने दिल्‍ली की कप्‍तानी की थी, मगर वो बतौर कप्‍तान अपने पहले मैच में दिल्‍ली को जीत नहीं दिला पाए.   

 

ये भी पढ़ें- 

ऋषभ पंत घर में आखिरी मैच खेलने के बाद हुए इमोशनल, जीत के बाद दर्दनाक हादसे को किया याद, कहा- डेढ़ साल बाद...

DC vs LSG: दिल्ली की जीत से प्लेऑफ्स में पहुंची राजस्थान, LSG की हार ने CSK और RCB फैंस को किया गदगद, ये है पूरा माजरा

Rahul- Goenka: पहले डांट और अब ताली, एक हफ्ते के भीतर बदल गया संजीव गोयनका का बर्ताव, केएल राहुल के लिए कुर्सी से खड़े होकर दी शाबाशी, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share