ऋषभ पंत घर में जीत के बाद हुए इमोशनल, दर्दनाक हादसे को किया याद, कहा- डेढ़ साल बाद...

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत के बाद दर्दनाक हादसे को याद करते हुए बोले कि उन्‍हें पूरे देश से मिले सपोर्ट को देखकर खुशी हुई थी.  

Profile

किरण सिंह

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान ऋषभ पंत

Highlights:

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने घरेलू मैदान पर लखनऊ को हराया

Rishabh Pant: जीत के बाद मुश्किल समय को पंत ने किया याद

ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2024 का अपना आखिरी लीग मैच जीत लिया है. दिल्‍ली ने अपने घर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराकर प्‍लेऑफ की अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखा है. इस शानदार जीत के बाद दिल्‍ली के कप्‍तान पंत काफी इमोशनल हो गए. फैंस के प्‍यार को देखकर वो खुद को रोक नहीं पाए और उन्‍हें अपना मुश्किल समय याद आ गया. उन्‍होंने जीत के बाद उस दर्दनाक हादसे को याद किया, जिस वजह से वो करीब डेढ़ साल तक मैदान से दूर रहे. 


वो आखिरी मैच जीतने के बाद काफी इमोशनल हो गए. जीत के बाद दिल्‍ली के कप्‍तान ने कहा-

 

व्यक्तिगत रूप से, वापसी करना शानदार था. पूरे भारत से मिले सपोर्ट को देखकर खुशी हुई. डेढ़ साल के बाद काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. मैं हर समय मैदान पर रहना चाहता हूं. कोई भी पल छोड़ना नहीं चाहता.


सड़क हादसे में बच गए थे पंत

 

दिसंबर 2022 में पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें वो बाल- बाल बच गए थे, मगर हादसे में वो बुरी तरह से चोटिल हो गए थे, उन्‍हें काफी सर्जरी से भी गुजरना पड़ा. चोटिल होने की वजह से पंत को वनडे वर्ल्‍ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा था. उन्‍होंने आईपीएल के इस सीजन से ही मैदान पर वापसी की और इसके बाद उनका टारगेट पर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 है.

 

पंत ने की गेंदबाजों की तारीफ

मुकाबले की बात करें तो दिल्‍ली ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 208 रन बनाए. जवाब में लखनऊ की टीम 9 विकेट पर 189 रन ही बना पाई. लखनऊ के निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में 61 रन ठोककर दिल्‍ली को थोड़ा परेशान जरूर किया था, मगर दिल्‍ली के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. इशांत शर्मा 4 ओवर में 34 रन पर तीन विकेट लेकर प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे. पंत ने भी जीत के बाद गेंदबाजों की तारीफ की. उन्‍होंने माना कि पूरन ने परेशान किया था, मगर उनके पास प्‍लान थे. उन्‍होंने अच्‍छा टोटल बनाया था. 

 

ये भी पढ़ें- 

DC vs LSG: दिल्ली की जीत से प्लेऑफ्स में पहुंची राजस्थान, LSG की हार ने CSK और RCB फैंस को किया गदगद, ये है पूरा माजरा

Rahul- Goenka: पहले डांट और अब ताली, एक हफ्ते के भीतर बदल गया संजीव गोयनका का बर्ताव, केएल राहुल के लिए कुर्सी से खड़े होकर दी शाबाशी, VIDEO

Team India Coach: जस्टिन लैंगर नहीं इस आईपीएल टीम के हेड कोच को टीम इंडिया में लाना चाहती है BCCI! जीत चुका है IPL ट्रॉफी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share