IPL 2024: रोहित शर्मा इन दो भारतीय क्रिकेटरों को मानते हैं सबसे 'गंदा', कहा- इनके साथ तो मैं कभी रूम शेयर न करूं

IPL 2024: रोहित ने बताया कि टीम में सबसे गंदे खिलाड़ी धवन और पंत हैं और दोनों के साथ वो कभी भी रूम शेयर नहीं करना चाहेंगे क्योंकि दोनों का कमरा बिखरा होता है.

Profile

Neeraj Singh

मैच के दौरान एक दूसरे से बात करते बुमराह, रोहित, पंत, राहुल और विराट

मैच के दौरान एक दूसरे से बात करते बुमराह, रोहित, पंत, राहुल और विराट

Highlights:

IPL 2024: रोहित शर्मा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो पर बड़ा खुलासा किया

IPL 2024: रोहित ने कहा कि वो कभी भी शिखर धवन और ऋषभ पंत के साथ रूम शेयर नहीं करेंगे

ग्रेट इंडियंन कपिल शर्मा शो की वापसी हो चुकी है और फैंस को जिस एपिसोड का सबसे ज्यादा इंतजार था आखिरकार वो आ चुका है. हम रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर वाले एपिसोड की बात कर रहे हैं. कपिल शर्मा ने इन दोनों क्रिकेटरों को अपने शो में बुलाया था जहां दोनों ने काफी खुलकर बात की. वहीं कई क्रिकेटरों के पोल भी खोले. इस दौरान रोहित शर्मा से ये भी पूछा गया कि वो अपने साथी क्रिकेटरों में से किसके साथ कभी रूम शेयर नहीं करेंगे तो इसपर ऐसा जवाब मिला जिसे सुन सभी चौंक गए.

 

इन दो क्रिकेटरों के साथ रूम शेयर नहीं करेंगे रोहित


कपिल ने जब रोहित से ये सवाल पूछा तो उन्होंने पहले इस मामले में श्रेयस अय्यर से बात की और फिर कहा कि हर क्रिकेटर को अपना अलग अलग कमरा मिलता है. इसके बाद उन्होंने कहा कि, अगर मुझे किसी खिलाड़ी के साथ रूप शेयर करने का मौका भी मिलता है तो भी मैं शिखर धवन और ऋषभ पंत के साथ कमरा शेयर नहीं करूंगा. रोहित ने कहा कि मुझे माफ कर दो लेकिन मैं इन दोनों के साथ रूम शेयर नहीं कर सकता. प्रैक्टिस के बाद ये लोग ऐसे ही अपने कपड़े फेंक देते हैं.

 

रोहित ने आगे कहा कि उनका कमरा हमेशा डीएनडी पर रहता है. क्योंकि ये लोग 1 बजे सोते हैं. ऐसे में सुबह हाउसकीपिंग वाला उनका कमरा साफ करता है. इन दोनों का रूम 3-4 दिन तक ऐसा ही रहता है. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि मैं इनके साथ रूम शेयर कर सकता हूं.

 

मुंबई- दिल्ली की टक्कर


बता दें कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रहे हैं. ऐसे में अब तक रोहित के बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकल पाया और न ही हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को जीत नसीब हुई है. मुंबई की टीम अपने सभी तीनों मुकाबले गंवा चुकी है. टीम को रविवार को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना है. ऐसे में मुकाबले से पहले हर किसी की नजर रोहित शर्मा पर है. वानखेड़े के मैदान पर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें तो इस बल्लेबाज ने कुल 74 आईपीएल मैच खेले हैं. रोहित ने 2020 रन बनाए हैं. इस मैदान पर रोहित का सर्वोच्च स्कोर 94 का है. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 133.86 की है. रोहित की औसत 32.58 की है. रोहित शर्मा ने 187 चौके और 82 छक्के लगाए हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

RR vs RCB : विराट कोहली ने 67 गेंद में शतक ठोकने के बाद धीमे स्ट्राइकरेट पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं ज्यादा अटैकिंग होकर खुद को...

'विराट को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करो अगर...,' कोहली के शतक के बीच इंग्लैंड के दिग्गज ने अगरकर को दी चुनौती

सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर नहीं दी रजामंदी, बोले- वह फिट है लेकिन…
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share