IPL 2024, Romario Shepherd : मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सामने 234 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद 29 रन से इस सीजन की पहली जीत का स्वाद चखा. मुंबई के लिए अंत में रोमारियो शेफर्ड ने चौके-छक्कों की बरसात कर डाली और 10 गेंदों में तीन चौके व चार छक्के से 39 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद रोमारियो ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के पीछे टीम के टीम के बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड का नाम लेकर पूरा प्लान बता डाला.
ADVERTISEMENT
रोमारियो शेफर्ड ने क्या कहा ?
रोमारियो शेफर्ड ने मुंबई की पहली जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद कहा,
जाहिर सी बात है मुंबई के लिए कायरान पोलार्ड जिस तरह से खेलते थे ठीक उसी तरह का काम मैंने किया. जब मुझे बताया गया कि मैं खेलने वाला हूं तो पोलार्ड ने मुझसे कहा कि मैदान में जाना और पूरी आजादी के साथ अपनी बैटिंग करना. इसलिए मैं क्लीयर माइंडसेट के साथ बल्लेबाजी करने गया और कोचिंग स्टाफ व कप्तान से मुझे बैकिंग मिल रही है तो किसी चीज की चिंता नहीं थी.
रिमारियो ने आगे कहा,
सबसे बड़ी बात ये है कि जीत हमारे लिए काफी महत्वूर्ण थी. क्योंकि हम काफी खराब स्थिति में थे. हमारी टीम के कोच, सपोर्ट स्टाफ सभी इस दिशा में काफी कड़ी मेहनत कर रहे थे.
रोमारियो के मुरीद हुए हार्दिक पंड्या
वहीं मैच के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने रोमारियो को जीत का हीरो बताते हुए कहा,
रोमारियो ने जिस तरह के शॉट्स लगाया उसी से हम जीत की तरफ बढ़े. उसकी पारी ही जीत और हार के बीच अंतर रही. उसने हमें मैच जिताकर दे दिया. मुझे वह पसंद है और हमेशा खुश रहता है. उसने जिस तरह से खला, मुझे उस पर बहुत गर्व है. आज मैंने अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए हमें इस मूमेंटम को जारी रखना होगा.
ये भी पढ़ें :-