Shikhar Dhawan Injury Update : IPL 2024 सीजन में शिखर धवन की कब होगी वापसी? पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच ने दी बड़ी अपडेट

Shikhar Dhawan Injury Update : आईपीएल 2024 सीजन में कंधे की चोट के चलते बाहर चलने वाले शिखर धवन की वापसी पर कोच ने दी बड़ी अपडेट.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

आईपीएल 2024 सीजन के एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान पंजाब किंग्स

आईपीएल 2024 सीजन के एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान पंजाब किंग्स

Highlights:

Shikhar Dhawan Injury Update : शिखर धवन पांच मैच के बाद से चल रहे हैं बाहर

Shikhar Dhawan Injury Update : शिखर धवन की वापसी पर अब आई बड़ी अपडेट

Shikhar Dhawan Injury Update : आईपीएल 2024 सीजन में दमदार रंग में नजर आने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन पिछले कुछ मैचों से बाहर चल रहे हैं. उनकी जगह पंजाब किंग्स की कप्तानी का भार सैम करन ने काफी अच्छे से संभाल रखा है. अब पंजाब किंग्स का सामना रविवार यानि पांच अप्रैल को धर्मशाला के मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स से होना है. इस मैच से पहले पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने धवन की इंजरी पर अपडेट हुए उनकी वापसी पर बाद जानकारी दे डाले.

 

सुनील जोशी ने क्या कहा ?

 

दरअसल, आईपीएल 2024 सीजन के दौरान 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने फील्डिंग करते हुए शिखर धवन के कंधे में चोट आ गई और उसके बाद से लेकर अभी तक वह वापसी नहीं कर सके हैं. जबकि पंजाब किंग्स के लीग स्टेज में अब चार मैच बाकी है. ऐसे में धवन की वापसी के बारे में सुनील जोशी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

 

शिखर अभी रिहैब में है और काफी अच्छी तरह से वापसी की कवायद में जुटे हुए हैं. वह चेन्नई के खिलाफ मैच के लिए तो नहीं उपलब्ध रहेंगे लेकिन हमें उम्मीद है कि धवन पंजाब किंग्स के लिए आखिरी दो मैच खेलते हुए नजर आएंगे.

 

सुनील जोशी ने आगे कहा,

 

ऐसा पिछले साल भी हुआ था जब शिखर पहले पांच मैचों में फॉर्म में थे और फिर वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे. उस समय भी सैम करन ने मोर्चा संभाला था. इसके बाद हमें उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ इस साल भी होगा, लेकिन यह ठीक वैसा ही है। सैम करन ने लेकिन टीम लीडर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है.

 

शिखर धवन का प्रदर्शन 


वहीं शिखर धवन की बात करें तो इस आईपीएल सीजन अभी तक पांच मैच ही खेल सके और उनके नाम 152 रन दर्ज हैं. जबकि पंजाब किंग्स की टीम को लीग स्टेज का अपने अंतिम मैच से पहले 15 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला गुवाहाटी के मैदान में खेलना है. अब इस मैच में ही शिखर धवन वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि पंजाब किंग्स की टीम को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बाकी के सभी चार मुकाबले जीतने होंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 Squad : भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सहित 11 टीमों का हुआ ऐलान, जानें पाकिस्तान सहित किन 9 देशों का लटका मामला

MI vs KKR, Video : 'अपनी पत्नी को कहां छिपा रखा था...', एलिसा हीली के आते ही स्टार्क ने झटके 4 विकेट तो वेंकटेश अय्यर ने दागा सवाल, मिला ये मजेदार जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट में गैरी कर्स्टन को लेकर मचा हड़कंप, टीम के खिलाड़ी ने उठाए सवाल, कहा- खुद को सुरक्षित रखने…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share