विराट कोहली ऐसा करने वाले IPL इतिहास के इकलौते बल्‍लेबाज कैसे बने? RCB स्‍टार समेत लिस्‍ट में 16 प्‍लेयर्स भी शामिल

Virat Kohli Record: विराट कोहली समेत 16 प्‍लेयर्स आईपीएल में 4000 रन के मार्क को पार कर चुके हैं, मगर इसके बावजूद कोहली के नाम इनमें खबसे खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 

Profile

किरण सिंह

विराट कोहली के नाम आईपीएल में एक और उपलब्धि

विराट कोहली के नाम आईपीएल में एक और उपलब्धि

Highlights:

Virat Kohli: विराट कोहली के नाम आईपीएल इतिहास की बड़ी उपलब्धि

Virat Kohli: कोहली के जीत में 4000 रन पूरे

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 27 गेंदों पर 42 रन ठोककर कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया. आईपीएल के इस सीजन में उनके नाम 11 मैचों में 542 रन हो गए हैं. इसी के साथ उन्‍होंने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली. वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले आईपीएल इतिहास के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. 

 

कोहली की इस उपलब्धि का जश्‍न उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खास अंदाज में मनाया. वो जीत में 4 हजार रन पूरे करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्‍होंने जीत में कुल 4039 रन बनाए. कोहली ने इस मामले में शिखर धवन का तोड़ा. जिनके नाम जीत में 3945 रन है. कोहली के लेटेस्‍ट बैटिंग रिकॉर्ड की जानकारी आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट से दी. आरसीबी ने लिखा-

 

16 प्‍लेयर्स ने आईपीएल में 4 हजार रन बनाए, मगर विराअ कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने जीत में 4 हजार आईपीएल रन बनाए.

 

 

16 प्‍लेयर्स के नाम 4000 से ज्‍यादा रन

आईपीएल इतिहास में विराट कोहली समेत 16 प्‍लेयर्स चार हजार रन के मार्क को पार कर चुके हैं, मगर इनमें कोहली ने कमाल कर दिया. कोहली के नाम सबसे ज्‍यादा आईपीएल रन का भी रिकॉर्ड है. कोहली 2008 से आरसीबी के साथ हैं और 248 मैचों में उनके नाम 7805 रन हो गए हैं.

 

 

आरसीबी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

आरसीबी की टीम आज तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है और आईपीएल का 17वां सीजन भी उसके लिए एक बार फिर खराब सीजन साबित हुआ. हालांकि आरसीबी ने अपने पिछले तीन मैच जीतकर प्‍लेऑफ की उम्‍मीदों को बचाए रखा है, मगर उसकी आगे की राह काफी मुश्किल है. 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आरसीबी की टीम पॉइंट टेबल में कुल 8 पॉइंट के साथ 10 टीमों की लीग में सातवें नंबर पर है. अब आरसीबी को अपने बचे हुए तीनों मैच हर हाल में जीतने होंगे. साथ ही उसे इसकी भी उम्‍मीद करनी होगी कि बाकी टीमों के रिजल्‍ट उनके फेवर में आए, ताकि वो टॉप चार में पहुंच सके. 


ये भी पढ़ें-

बिना एक भी रन खर्च किए इस गेंदबाज ने ले डाले थे पारी के सभी 10 विकेट, मजे की बात ये कि दसों बल्लेबाजों को किया बोल्ड

T20 WC 2024 Terror Threat: टी20 वर्ल्ड कप पर पाकिस्तान से आई आतंकी हमले की धमकी, अलर्ट मिलने के बाद सहमा ये देश

LSG vs KKR: बॉल बॉय के आगे बड़े बड़े फील्डर फेल! बाउंड्री पर लपका हैरतअंगेज कैच, जोंटी रोड्स भी रह गए हैरान, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share