विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 27 गेंदों पर 42 रन ठोककर कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया. आईपीएल के इस सीजन में उनके नाम 11 मैचों में 542 रन हो गए हैं. इसी के साथ उन्होंने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली. वो इस उपलब्धि को हासिल करने वाले आईपीएल इतिहास के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं.
ADVERTISEMENT
कोहली की इस उपलब्धि का जश्न उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खास अंदाज में मनाया. वो जीत में 4 हजार रन पूरे करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जीत में कुल 4039 रन बनाए. कोहली ने इस मामले में शिखर धवन का तोड़ा. जिनके नाम जीत में 3945 रन है. कोहली के लेटेस्ट बैटिंग रिकॉर्ड की जानकारी आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से दी. आरसीबी ने लिखा-
16 प्लेयर्स ने आईपीएल में 4 हजार रन बनाए, मगर विराअ कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने जीत में 4 हजार आईपीएल रन बनाए.
16 प्लेयर्स के नाम 4000 से ज्यादा रन
आईपीएल इतिहास में विराट कोहली समेत 16 प्लेयर्स चार हजार रन के मार्क को पार कर चुके हैं, मगर इनमें कोहली ने कमाल कर दिया. कोहली के नाम सबसे ज्यादा आईपीएल रन का भी रिकॉर्ड है. कोहली 2008 से आरसीबी के साथ हैं और 248 मैचों में उनके नाम 7805 रन हो गए हैं.
आरसीबी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
आरसीबी की टीम आज तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है और आईपीएल का 17वां सीजन भी उसके लिए एक बार फिर खराब सीजन साबित हुआ. हालांकि आरसीबी ने अपने पिछले तीन मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को बचाए रखा है, मगर उसकी आगे की राह काफी मुश्किल है. 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आरसीबी की टीम पॉइंट टेबल में कुल 8 पॉइंट के साथ 10 टीमों की लीग में सातवें नंबर पर है. अब आरसीबी को अपने बचे हुए तीनों मैच हर हाल में जीतने होंगे. साथ ही उसे इसकी भी उम्मीद करनी होगी कि बाकी टीमों के रिजल्ट उनके फेवर में आए, ताकि वो टॉप चार में पहुंच सके.
ये भी पढ़ें-