बड़ी खबर : 22 अप्रैल को दिल्ली और राजस्थान के बीच होने वाले मैच में हुआ बड़ा बदलाव, BCCI ने उठाया ये कदम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जारी 15वें सीजन में कोरोना वायरस (Covid-19) की एंट्री हो चुकी है और सबसे पहले इसकी गाज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम पर गिरी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के जारी 15वें सीजन में कोरोना वायरस (Covid-19) की एंट्री हो चुकी है और सबसे पहले इसकी गाज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम पर गिरी है. दिल्ली की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के लिए पुणे जाना था. मगर उसी दिन दिल्ली के खिलाड़ी मिचेल मार्श के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी टीम को मुंबई में ही रोका गया और उसके पुणे में होने वाले मैच को मुंबई में शिफ्ट किया गया. इसी कड़ी में अब दिल्ली का दूसरा मुकाबला भी जो 22 अप्रैल को पुणे में राजस्थान के खिलाफ खेला जाना था. उसमें भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा कदम उठाते हुए इस मैच को अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया है. 


टिम साइफर्ट भी निकले कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि बुधवार की शाम दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में उनके अन्य विदेशी खिलाड़ी टिम साइफर्ट भी कोरोना संक्रमित निकले. इस तरह दिल्ली के खेमें में दो खिलाड़ी मिचेल मार्श और टिम साइफर्ट को मिलाकर कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसमें चार सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी शामिल हैं. जबकि सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरों पॉजिटिव पाए गए थे. जो अभी भी इस वायरस से उबर रहे हैं. पंजाब के खिलाफ दिल्ली की पूरी टीम का दो बार कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसके बाद ही खिलाड़ी पंजाब के खिलाफ मैच के लिए मुंबई के ब्रेबोर्न मैदान में उतर सके हैं. 


अगला मुकाबला वानखेड़े में खेलेगी दिल्ली 

इस तरह दिल्ली के खेमे में कोरोना बम फूटने के बाद उसके 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं और बीसीसीआई ने अब दिल्ली की टीम के ट्रैवलिंग पर एक तरीके से रोक लगा रखी है. यही कारण है कि जहां पहले पंजाब के खिलाफ मैच को पुणे से मुंबई शिफ्ट किया. वहीं अब राजस्थान के खिलाफ टूर्नामेंट का 34वां मैच में पुणे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना महामारी को ही ध्यान में रखते हुए आईपीएल के 15वें सीजन के सभी 70 लीग मुकाबले मुंबई के तीन और पुणे के एक स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. 


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share