इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानी शुक्रवार को इतिहास रचा जाएगा. वो होगा जो लीग के 13 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. दरअसल, आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. वहीं, दूसरे मैच में रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टक्कर होगी केन विलियमसन की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद से. अब आप कहेंगे कि एक दिन में दो मैचों के आयोजन में ऐसी क्या खास बात है. तो जान लीजिए कि खास बात दो मैचों का एक दिन में होना नहीं है, बल्कि दो मैचों को एक दिन में एक ही वक्त पर आयोजित होना है. हैरान मत होइए, ये सच है कि आईपीएल इतिहास में पहली बार एक ही दिन में एक ही वक्त पर दो मैचों का आयोजन किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
इसलिए किया गया ऐतिहासिक फैसला
इसका ये मतलब हुआ कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स व मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले शुक्रवार शाम एक ही वक्त पर यानी साढ़े सात बजे शुरू होंगे. दो मैचों को एक ही वक्त पर कराने के पीछे की सोच लीग चरण के आखिरी दिन किसी भी तरह का लाभ मिलने से रोकना है. वो इसलिए क्योंकि आईपीएल में अधिकतर लीग चरण के आखिरी दिन ही प्लेऑफ की चार टीमों की स्थिति साफ हो पाती है. ऐसे में आखिरी मैच खेलने वाली टीम को साफ अंदाजा होता है कि उसे क्वालिफाई करने के लिए क्या करना होगा. ऐसे में लीग चरण के आखिरी दिन दोनों टीमें एक जैसी स्थिति के साथ मैदान में उतरें, इसीलिए ये फैसला किया गया है.
मुंबई को दर्ज करनी होगी 171 रनों से जीत
रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम यूं तो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है. लेकिन अगर उसके फैंस रोहित शर्मा एंड कंपनी के किसी तरह प्लेऑफ में जगह बनाने के तरीके के बारे में जानना चाह रहे हैं तो उन्हें बता दें कि मुंबई की टीम सिर्फ एक सूरत में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन सकती है. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम अगर लक्ष्य का पीछा करती है तो उसके पास जीत की कोई गुंजाइश नहीं होगी. जो एक तरीका है वो ये कि मुंबई की टीम पहले खेलते हुए 200 रन बनाए और मैच को 171 रनों से हरा दे. यानी हैदराबाद की पूरी टीम को 29 रनों पर ऑलआउट कर दे. अब ये तो नामुमकिन ही है. ऐसे में मुंबई की टूर्नामेंट से विदाई लगभग तय ही हो गई है.
ADVERTISEMENT