इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में बीती रात लीग चरण में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपना अंतिम मुकाबला खेला. जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकेट से हराकर साल 2008 के बाद पहली बार टॉप-2 में जगह बनाई. ऐसे में राजस्थान ने जीत जरूर दर्ज की हो लेकिन अंतिम मैच में चेन्नई के लिए उनके धाकड़ ऑलराउंडर मोईन अली ने 57 गेंद में 93 रन की दमदार पारी खेली और इस दौरान उनके एक चौके से गैंडों को लाखों रुपये का फायदा हुआ.
ADVERTISEMENT
7वें ओवर में आया लाखों का चौका
दरअसल, मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इसके चलते चेन्नई की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने. तभी तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोईन अली शानदार टच में नजर आए और वह मैदान के चारों तरफ शानदार शॉट्स लगा रहे थे. इसी बीच पारी के सांतवें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर मोईन ने चौका जड़ा मगर बॉल बाउंड्री वॉल से टकराकर सीधे टाटा पंच कार पर जा लगी. जिसके चलते उन्होंने अपने शॉट्स से जहां चेन्नई को चार रन दिलाए. वहीं गैंडों को 5 लाख रुपये दिलाकर नेकी का काम भी कर डाला.
जानिए क्या है नियम
दरअसल, आईपीएल के जारी 2022 सीजन का ऑफिशियल स्पॉन्सर टाटा मोटर्स है. जिसके चलते उन्होंने शर्त रखी कि यदि किसी बल्लेबाज का शॉट बाउंड्री लाइन के बाहर खड़ी टाटा कार से टकराता है तो असम स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपये दान में दिए जाएंगे. जहां पर ज्यादातर मात्रा में गैंडें पाए जाते हैं और इसे इनका घर भी कहा जाता है.
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें तो अनुभवी मोईन अली ने 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 गेंद में 93 रन की पारी खेली, जिससे चेन्नई ने छह विकेट पर 150 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. चेन्नई की यह लगातार तीसरी हार है. राजस्थान की तरफ से रविचंद्रन अश्विन के हरफनमौला खेल (एक विकेट और नाबाद 40 रन) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (59) ने दमदार खेल दिखाया, जिससे उनकी टीम ने अंक तालिका में दूसरा स्थान पक्का कर लिया.
ADVERTISEMENT