IPL 2022 Points Table: विलियमसन एंड कंपनी का धमाल, ऑरेंज कैप की रेस में टस से मस नहीं हो रहा ये बल्लेबाज

युवा पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) के फाइनल मेडन ओवर ने पहले ही ये साबित कर दिया था कि पंजाब (Punjab) के खिलाफ आज का मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) ही जीतेगा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

युवा पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) के फाइनल मेडन ओवर ने पहले ही ये साबित कर दिया था कि पंजाब (Punjab) के खिलाफ आज का मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) ही जीतेगा. टीम ने यहां 7 विकेट से जीत दर्ज की और लगातार चौथी जीत दर्ज कर दूसरी टीमों को चेतावनी भी दे दी है. पंजाब की तरफ से सिर्फ लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला चला और इस बल्लेबाज ने 30 गेंदो में 60 रन बनाए. लेकिन 7 गेंदों में 5 विकेट गंवाने वाली पंजाब की हालत उमरान मलिक ने पस्त की और 4 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान गेंदबाज ने 151 की रफ्तार से भी गेंद फेंकी. 


वहीं दूसरे मैच की बात करें तो गुजरात के बल्लेबाज डेविड मिलर के बल्ले की आंधी में चेन्नई की टीम उड़ गई. मिलर ने 51 गेंदों में 94 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी. टीम ने यहां 3 विकेट से जीत दर्ज की. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद यहां कप्तानी की जिम्मेदारी राशिद खान पर थी जिन्होंने मैच में 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन बनाए. ऐसे में अब पॉइंट्स टेबल का क्या है और कौन सा खिलाड़ी ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में आगे है चलिए जानते हैं.


पॉइंट्स टेबल:


टीम, मैच, जीत, हार, अंक, रनरेट 


गुजरात, 6, 5, 1, 10, +0.395

लखनऊ, 6, 4, 2, 8, +0.296

बैंगलोर, 6, 4, 2, 8, -0.142

हैदराबाद, 6, 4, 2, 8, -0.077

राजस्थान, 5, 3, 2, 6, +0.389

कोलकाता, 6, 3, 3, 6, +0.223

पंजाब, 6, 3, 3, 6, +0.109

दिल्ली, 5, 2, 3, 4, +0.219

चेन्नई, 6, 1, 5, 2, -0.638

मुंबई, 6, 0, 6, 0, -1.048



ऑरेंज कैप

ऑरेंज कैप की बात करें तो राजस्‍थान रॉयल्‍स के जोस बटलर रेस में 272 रन के साथ सबसे आगे हैं. इसके बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है जिन्होंने शतक जड़ लिस्ट में दूसरा पायदान हासिल कर लिया है. राहुल के अब 235 रन हो चुके हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर गुजरात के हार्दिक पंड्या हैं. पंड्या ने 228 रन बना लिए हैं.


पर्पल कैप

राजस्‍थान रॉयल्‍स के युजवेंद्र चहल इस रेस में 12 विकेटों के साथ सबसे आगे हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन हैं जिन्होंने अब तक कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं. चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव हैं. कुलदीप के कुल 11 विकेट हैं. 


सिक्सर किंग

सबसे ज्याद छक्के लगाने के मामले में भी जोस बटलर यहां पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 18 छक्के लगाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं जिन्होंने 16 छक्के लगाए हैं और फिर लियाम लिविंगस्टोन का नंबर आता है जिन्होंने ने भी कुल 16 छक्के अपने नाम किए हैं.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share