IPL 2022: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन? टॉप-10 लिस्‍ट में कितने भारतीय!

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए तैयारी जोरों पर है. लीग के लिए नीलामी 12 और 13 फरवरी बंगलुरु में होगी जबकि इस साल टूर्नामेंट मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू होने की उम्‍मीद है. ऐसे में आईपीएल से जुड़े रोचक इतिहास पर नजर डालना तो बनता है. इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे सफल 10 गेंदबाजों की लिस्‍ट. आपको बताएंगे कि इस सूची में कौन गेंदबाज शीर्ष पर है और टॉप-10 गेंदबाजों की इस लिस्‍ट में भारतीय गेंदबाजों की संख्‍या कितनी है.  

 

1. लसिथ मलिंगा : श्रीलंकाई दिग्‍गज ने 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं. इनमें सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट का रहा तो इकोनॉमी रेट 7.14 का दर्ज हुआ.

 

2. ड्वेन ब्रावो: वेस्‍टइंडीज के ऑलराउंडर ब्रावो ने आईपीएल में 151 मैच खेले और इनमें 167 गेंदबाजों का शिकार किया. उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 22 रन देकर चार विकेट का रहा और इकोनॉमी रेट 8.36 का.

 

3. अमित मिश्रा: भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में 154 मैच खेलकर 7.35 की इकोनॉमी रेट से 166 बल्‍लेबाजों का शिकार किया है. उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 17 रन देकर पांच विकेट है.

 

4. पीयूष चावला: भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने 165 मैचों में 157 विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 7.88 का है और सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 17 रन देकर चार विकेट का रहा.

 

5. हरभजन सिंह: 163 मैचों में 150 विकेट के साथ स्‍टार स्पिनर हरभजन सिंह पांचवें स्‍थान पर है. उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 18 रन देकर पांच विकेट का रहा जबकि इकोनॉमी रेट 7.07 का है.

 

6. रविचंद्रन अश्विन: इस सूची में लगातार चौथे भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं. उन्‍होंने 167 मैचों में 145 शिकार किए हैं. 6.91 की इकोनॉमी रेट से रन देने वाले अश्विन का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट के तौर पर दर्ज हुआ.

 

7. सुनील नारायण: वेस्‍टइंडीज के मिस्‍ट्री स्पिनर ने 134 मैचों में 143 विकेट लिए. उनका इकोनॉमी रेट 6.74 का रहा जबकि सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 19 रन देकर पांच विकेट का दर्ज हुआ.

 

8. भुवनेश्‍वर कुमार: इस लिस्‍ट के तीसरे तेज गेंदबाज भुवी हैं जिन्‍होंने 132 मुकाबलों में 142 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 19 रन देकर पांच विकेट का है जबकि उन्‍होंने 7.30 की इकोनॉमी रेट से रन दिए.

 

9. युजवेंद्र चहल: सूची में शामिल भारत के पांचवें स्पिनर चहल ने 114 मैचों में 139 विकेट लिए. उन्‍होंने 7.59 की इकोनॉमी रेट से रन दिए जबकि उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट का रहा.

 

10. जसप्रीत बुमराह: तेज गेंदबाज बुमराह ने 106 मैचों में 130 विकेट लिए जबकि उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 14 रन देकर चार विकेट का रहा. बुमराह ने 7.42 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share