इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की 2 टीमें प्लेऑफ में पुहंच चुकी हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी जगहें पक्की कर ली हैं. लेकिन इन सबके बीच इन टीमों को टॉप तक पहुंचाने में बल्लेबाजों का अहम योगदान है. ऑरेंज कैप की लिस्ट में जिस एक बल्लेबाज ने शुरुआत से ही टूर्नामेंट में धमाल मचा रखा और पहले पायदान से हिलने का नाम नहीं ले, वो जोस बटलर हैं. बटलर 627 रन के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं. उन्होंने 13 मैचों में ऐसा कारनामा किया है. जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर केकेआर के खिलाफ धमाल मचाने वाले एक ही टीम के दो ओपनिंग बल्लेबाज हैं. केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक बटलर के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच दूसरी टीमों का क्या हाल है. चलिए जानते हैं पूरी लिस्ट.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT