IPL Top 10 Bowlers: नटराजन और कुलदीप के बीच नंबर 2 की जंग, LSG का एक भी गेंदबाज लिस्ट में नहीं

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने जब से हैट्रिक ली है तब से इस गेंदबाज को कोई पर्पल कैप की रेस में पछाड़ नहीं पा रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने जब से हैट्रिक ली है तब से इस गेंदबाज को कोई पर्पल कैप की रेस में पछाड़ नहीं पा रहा है. युजवेंद्र चहल इस रेस में शुरुआत से पहले नंबर पर बने हुए हैं. चहल के नाम 10 मैचों में 19 विकेट हो गए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर भी टीम इंडिया के चाइनामैन का ही नाम है. चहल और कुलदीप का जादू जमकर बोल रहा है और दोनों गेंदबाज लगातार विकेट ले रहे हैं. ऐसे में कुलदीप ने अपने नाम कुल 9 मैचों में 17 विकेट हासिल कर लिए हैं लेकिन तीसरे नंबर पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन के साथ उनकी जंग लगातार जारी है. नटराजन के भी 17 विकेट हैं. ऐसे में टॉप 10 गेंदबाजों में कौन कौन शामिल है, चलिए जानते हैं पूरी लिस्ट.

 

यहां देखिये पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-10 गेंदबाज :- 

खिलाड़ी टीम मैच ओवर रन विकेट इकॉनमी बेस्ट गेंदबाजी स्पेल 
युजवेंद्र चहल राजस्थान 1040291197.2740/5
कुलदीप यादव दिल्ली 32.426917  8.2314/4
टी. नटराजन हैदराबाद 935303178.6510/3
उमेश यादव कोलकाता 1040286157.1523/4
वानिंदु हसरंगा बैंगलोर 1034273158.0220/4
उमरान मलिकहैदराबाद 934287158.4425/5
मोहम्मद शमी गुजरात 936280147.7725/3
ड्वेन ब्रावो चेन्नई 829.4259148.7320/3
कगिसो रबाडापंजाब 829240138.2738/4
राहुल चाहर पंजाब 933.3254127.5825/3

 

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share