IPL 2023:KKR में शाकिब अल हसन को कौन कर सकता है रिप्लेस, ये तीन नाम आए सामने

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें एडिशन में दो बार की चैंपियन टीम पहले ही अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के बिना खेल रही है. वहीं अब ये भी कहा जा रहा है कि टीम अपने डेथ बॉलर लॉकी फर्ग्यूसन के बिना शुरुआती कुछ मैच खेल सकती है. लेकिन इन सबके बीच अब टीम को बड़ा धक्का लगा है क्योंकि सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल मैच के लिए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. शाकिब को केकेआर ने नीलामी में 1.5 करोड़ रुपए में अपना बनाया था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें एडिशन में दो बार की चैंपियन टीम पहले ही अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के बिना खेल रही है. वहीं अब ये भी कहा जा रहा है कि टीम अपने डेथ बॉलर लॉकी फर्ग्यूसन के बिना शुरुआती कुछ मैच खेल सकती है. लेकिन इन सबके बीच अब टीम को बड़ा धक्का लगा है क्योंकि सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल मैच के लिए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. शाकिब को केकेआर ने नीलामी में 1.5 करोड़ रुपए में अपना बनाया था.

 

पंजाब के खिलाफ मिल चुकी है हार

 

केकेआर को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी बड़ी थी. टीम का टॉप ऑर्डर कमाल नहीं दिखा पाया था और स्ट्राइक गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऐसे में अब शाकिब की गैरमौजूदगी में टीम को खेलना होगा. स्टार ऑल राउंडर अपने खेल से केकेआर की किस्मत बदल सकता था लेकिन इस साल अब ऐसा नहीं हो पाएगा. ऐसे में हम आपके सामने उन 3 खिलाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं जो शाकिब को रिप्लेस कर सकते हैं.

 

राइली मेरिडिथ: ऑस्ट्रेलिया के राइट ऑर्म तेज गेंदबाज राइली मेरिडिथ ने इससे पहले कुछ आईपीएल मुकाबले खेले हैं. लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. मेरिडिथ बिग बैश लीग में रेगुलर तौर पर खेलते हैं. ये गेंदबाज अच्छी पेस के साथ डेथ में यॉर्कर गेंद के साथ कमाल कर सकता है.

 

दासुन शनाका: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका भले ही डेथ ओवर वाले गेंदबाज नहीं हैं. लेकिन जब से उन्होंने टी20 में भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाई है तब से आईपीएल में उनकी मांग बढ़ गई है. शनाका न सिर्फ आंद्रे रसेल के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं. बल्कि डेथ ओवरों में वो अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं.

 

लांस मॉरिस: तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया से आता है. मॉरिस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं. और जो टीम भारत दौरे पर आई थी उसमें भी मॉरिस शामिल थे. लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. मॉरिस 150kph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में केकेआर का अटैक इस गेंदबाज के आने से मजबूत हो सकता है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: दबाव में इस गेंदबाज पर आंख बंद कर भरोसा करते हैं धोनी, CSK की जीत के बाद डिविलियर्स का खुलासा

IPL 2023 : चेन्नई की जीत के बाद धोनी ने 15000 किलोमीटर दूर बैठी इस खिलाड़ी की मां को किया याद, देखें Video

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share