लाइव टीवी पर गावस्कर ने सुनाई धोनी के ऑटोग्राफ की कहानी, इमोशनल हुआ लेजेंड, कहा- मरने से पहले मैं..

महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने सभी आईसीसी टूर्नामेंट पर कब्जा किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने सभी आईसीसी टूर्नामेंट पर कब्जा किया है. वहीं ये खिलाड़ी कीपर्स की सूची में दूसरा ऐसा बल्लेबाज है जिसने लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. धोनी की कामयाबी इतनी ज्यादा है कि अब तक किसी क्रिकेटर ने इतनी उपलब्धि हासिल नहीं की है. धोनी से पहले भारतीय क्रिकेट में कई महान खिलाड़ी आए लेकिन धोनी के बाद अब तक कोई ऐसा लेजेंड्री खिलाड़ी, कप्तान, कीपर नहीं आया जो भारतीय क्रिकेट को बदलकर रख दे. और इसका उदाहरण हम चेन्नई के आखिरी होम मैच में देख चुके हैं.

 

 

 

सुनील गावस्कर हुए इमोशनल


हालांकि इस मैच में कुछ ऐसा भी हुआ जिसकी तस्वीर हमेशा के लिए इतिहास में कैद हो गई. भारतीय क्रिकेट के लेजेंड्री बैटर सुनील गावस्कर ने मैच के बाद अपनी शर्ट पर धोनी का इंटरव्यू लिया. गावस्कर दरअसल चेन्नई और केकेआर मैच को लेकर प्रेजेंटर्स के साथ बात कर रहे थे. इसी बीच धोनी चेपॉक के फैंस का धन्यवाद कर रहे थे और मैदान का चक्कर लगा रहे थे. ऐसे में जैसे ही चेन्नई की टीम गावस्कर के पास पहुंची लेजेंड्री क्रिकेटर सीधे धोनी के पास गए और मार्कर लेकर अपनी शॉर्ट पर ऑटोग्राफ लेने लगे. धोनी ने बड़ी स्माइल दी और सुनील गावस्कर को गले लगा लिया.

 

स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि, मैंने धोनी के साथ स्पेशल लम्हा बनाना चाहता था. मुझे जब पता चला कि धोनी मैदान का चक्कर लगा रहे हैं तब मैं धोनी की तरफ दौड़ गया और उनका ऑटोग्राफ ले लिया. चेपॉक पर माही का ये आखिरी होम मैच था. मेरे लिए ये स्पेशल लम्हा था और मैं किस्मत वाला हूं कि कैमरा यूनिट के पास मार्कर था.


गावस्कर ने कहा कि, मैं उस दौरान काफी ज्यादा इमोशनल हो गया था क्योंकि जो धोनी ने भारतीय क्रिकेट के लिए किया है वो कोई और अब तक नहीं कर पाया है. उनका योगदान भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा है.  इमोशनल गावस्कर ने यहां ये भी कहा कि, भारतीय क्रिकेट के दो ऐसे लम्हे हैं जो वो जिंदगी भर याद रखेंगे. एक जो कपिल देव ने साल 1983 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ट्रॉफी उठाई थी और दूसरा जब धोनी ने साल 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल छक्का लगाया था. गावस्कर ने आगे कहा कि, मरने से पहले मैं ये दो लम्हे दोबारा देखना चाहता हूं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 : शमी, मोहित और भुवनेश्वर ने गेंद से लूटी महफ़िल, स्पिनर्स का डिब्बा रहा गोल तो पहली बार बना ये महारिकॉर्ड

IPL 2023, Playoff Scenario : 7 टीमें, 3 स्थान, चेन्नई, मुंबई और RCB समेत सभी टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के जानें क्या हैं समीकरण?

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share