वीरेंद्र सहवाग का धोनी पर बड़ा बयान, कप्तानी नहीं तो इम्पैक्ट प्लेयर भी नहीं, जानें क्यों माही को लेकर कहा ऐसा

टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, धोनी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नहीं खेलेंगे. या तो वो कप्तान रहेंगे या फिर मैनेजमेंट में शामिल होंगे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि एमएस धोनी (Ms Dhoni) या तो टीम के भीतर खेलते रहेंगे या फिर रिटायर हो जाएंगे. धोनी को लेकर कई लोग कह रहे थे कि वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आईपीएल के अगले सीजन में हिस्सा ले सकते हैं. लेकिन अब धोनी के भविष्य को लेकर सहवाग ने बड़ा बयान दे दिया है. चेन्नई फैंस के बीच फिलहाल सबसे बड़ी चर्चा यही है कि धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं.

 

धोनी को है घुटने की चोट


आईपीएल 2023 सीजन में धोनी का घुटना उन्हें काफी ज्यादा तंग कर रहा है. वो हर मैच में नी कैप पहनकर मैदान पर उतरते हैं. वहीं बल्लेबाजी में भी उन्होंने खुद को और ज्यादा निचले क्रम में खिलाना शुरू कर दिया है. क्वालीफायर 1 में चेन्नई की गुजरात पर जीत के बाद ड्वेन ब्रावो ने कहा था कि, धोनी अगर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर खेलते हैं तो उन्हें फायदा मिलेगा. ब्रावो ने कहा था कि, वो साल 2024 में जरूर लौटेंगे. खासकर तब जब इम्पैक्ट प्लेयर नियम की शुरुआत हो चुकी है.

 

हालांकि सहवाग अब इस बात से संतुष्ट नहीं हैं. सहवाग ने कहा कि, धोनी इस नियम में फिट नहीं बैठते हैं. क्रिकबज पर बात करते हुए पूर्व ओपनर ने कहा कि, धोनी फिलहाल कप्तानी के चलते चेन्नई के लिए खेल रहे हैं. क्योंकि इम्पैक्ट प्लेयर नियम सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के लिए ही लागू होता है.

 

मेंटोर या मैनेजमेंट रोल में नजर आ सकते हैं धोनी: सहवाग


सहवाग ने कहा कि, अगर धोनी कप्तान नहीं होंगे तो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नहीं खेलेंगे. पूर्व ओपनर ने कहा कि, अगर ऐसा रहा तो धोनी को मैनेजमेंट रोल में देखा जा सकता है. सहवाग ने कहा कि, 40 की उम्र में खेलना उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है अगर वो फिट हैं. एमएस धोनी ने इस साल ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की है. उनके घुटने की चोट उन्हें परेशान कर रही है. वो अक्सर आखिरी के दो ओवरों में आ रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने अब तक सिर्फ 40-50 गेंदों का सामना किया है.

 

सहवाग ने आगे कहा कि, इम्पैक्ट प्लेयर नियम धोनी पर लागू नहीं होता. कप्तान के लिए उन्हें मैदान पर मौजूद रहना होगा. इम्पैक्ट नियम उसके लिए है जो फील्डिंग नहीं करता लेकिन बैटिंग करता है. धोनी को 20 ओवर फील्डिंग करनी होती है. अगर वो कप्तान नहीं होंगे तो इम्पैक्ट प्लेयर नहीं बनेंगे. ऐसे में या तो वो मेंटोर या डायरेक्टर ऑफ क्रिकेटर बन सकते हैं.
 

ये भी पढ़ें:

IND vs AUS WTC Final के लिए अंपायर्स का ऐलान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के धाकड़ चेहरों को मिली जिम्मेदारी

GT vs CSK Final: बारिश ने दर्शकों को किया बेहाल, कई लोग पानी में गिरे, कोई बिना मैच देखे घर गया तो किसी ने दोबारा बुक की टिकटें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share