गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के टीम निदेशक सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि टीम प्रबंधन अक्षर पटेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि अक्षर बेहतर लाइन के साथ बॉलिंग करेंगे. उनका यह बयान लखनऊ के खिलाफ काइल मायर्स और निकोलस पूरन के हाथों पिटाई खाने के बाद आया है. गांगुली ने कहा, ‘उसकी बल्लेबाजी में सुधार आया है तो वह ऊपरी क्रम पर आएगा. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अलग-अलग पिचों पर शानदार बल्लेबाजी की. उम्मीद है कि वह हमारे लिए रन बना सकेगा.’
ADVERTISEMENT
उन्होंने सपाट पिचों पर स्पिनरों की धुनाई को लेकर सहानुभूति जताई. उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जब आकर उनकी गेंदों को पीटते हैं तो उनके लिये आसान नहीं होता. मायर्स, पूरन, रसेल और पावेल सभी टी20 क्रिकेट में काफी आक्रामक खेलते हैं. उसे अपनी लाइन ठीक रखने की जरूरत है और टी20 में ज्यादातर बार चतुराई से बॉलिंग करनी होती है और माहौल का ध्यान रखना होता है क्योंकि आप सपाट पिचों पर खेलते हैं और गेंद नई होती है.’
तेज गेंदबाजों के खिलाफ पृथ्वी शॉ को परेशानी हो रही है लेकिन गांगुली ने कहा कि एक मैच के आधार पर आकलन नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हर किसी को तेज गेंदबाजों का सामना करना सीखना होगा. पृथ्वी ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए हैं. एक अच्छी गेंद पर वह आउट हो गया. मिचेल मार्श भी जल्दी आउट हो गया जिसने पूरे जीवन तेज गेंदबाजी का सामना किया है. खेल में ऐसा होता है. जिस तरह से बॉलिंग की उसके लिए मार्क वुड को क्रेडिट जाता है.’
सरफराज की कीपिंग पर क्या बोले गांगुली
यह पूछने पर कि क्या सरफराज खान पूरे सीजन खेल सकेंगे, गांगुली ने कहा, ‘यह अच्छा सवाल है और आप कल देखोगे. अधिकांश टीमों को ऐसे विकेटकीपर चाहिए जो बल्लेबाजी कर सकें. सरफराज ने हजारे ट्रॉफी में विकेटकीपिंग की थी. उसने 20 ओवर ही विकेटकीपिंग की और इतनी जल्दी उसे लेकर कोई निर्णय नहीं देना चाहिए. हमारे पास ऋषभ पंत भी नहीं है.’
उन्होंने फिर उदाहरण देते हुए कहा, 'लखनऊ के पास कीपिंग के लिए केएल (राहुल) और पूरन हैं, सीएसके के पास धोनी है, आरसीबी और बाकी टीमों के पास भी कीपर्स हैं जो बल्ले से योगदान देते हैं. आप आजमाते हैं और तब आपको केएल राहुल मिलते हैं. जब मैं कप्तान था तब मैंने द्रविड़ के साथ ऐसा किया और वही ट्रेंड चल रहा है.'
दिल्ली को खलेगी पंत की कमी
गांगुली ने कहा कि टीम को ऋषभ पंत की कमी खलेगी. उन्होंने कहा, 'हम उसे इस सीजन में मिस करेंगे. बुमराह, ऋषभ और श्रेयस जैसे खिलाड़ियों को रिप्लेस नहीं किया जा सकता. मैं इसे एक मौके के रूप में देखता हूं जिसके जरिए कोई और बेहतर बन सकता है क्योंकि ऋषभ एमएस धोनी के खेलना बंद करने के बाद बेहतर बना.'
ये भी पढ़ें
IPL 2023: केकेआर का बड़ा नुकसान, स्टार ऑलराउंडर ने टीम में शामिल होने से किया मना, जानिए क्यों