इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पिछला सीजन 2022 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए कुछ ख़ास नहीं गया था. पिछले सीजन की शुरुआत में रवींद्र जडेजा को कप्तान बना गया था. मगर उनकी कप्तानी में लगातार हार मिलने के कारण जडेजा को बीच सीजन ना सिर्फ कप्तानी बल्कि बाद में वह टीम से भी बाहर हो गए थे. हालांकि इसके पीछे की वजह जडेजा का चोटिल होना रहा था. इस तरह पिछले सीजन फ्रेंचाइजी और जडेजा के बीच रिश्तों में कुछ खटास भी आ गई थी. जिसके बाद अब जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच नाराजगी कैसे दूर हुई है. इस पर धोनी ने अहम रोल निभाया है.
ADVERTISEMENT
धोनी ने जडेजा से की घंटो बातचीत
जडेजा की कप्तानी में लगातार चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिलने के कारण उनके फ्रेंचाइजी के साथ ऐसे रिश्ते हो गए थे कि जडेजा अंत में टीम होटल तक छोड़ चले गए थे. इस पर क्रिकबज में रिपोर्ट छपी है कि जडेजा की वापसी के पीछे सबसे बड़ी वजह महेंद्र सिंह धोनी हैं. जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच मतभेद को समाप्त करने के लिए जडेजा और धोनी के बीच घंटो बातचीत हुई. धोनी से जडेजा ने अपने मन की बात सामने रखी और फिर धोनी ने उन्हें समझाया. चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन भी आमने-सामने थे और सारी गलतफ़हमी दूर हो गई. विश्वनाथन ने बताया इस बातचीत से फ्रेंचाइजी और जडेजा दोनों संतुष्ट हो गए थे.
अब फिर से तैयार जडेजा
वहीं जडेजा की नाराजगी अपनी कप्तानी और फॉर्म को लेकर थी. पिछले सीजन जडेजा अपनी कप्तानी में चेन्नई के लिए ख़ास नहीं कर सके. जिसके बाद बीच सीजन जब उन्हें कप्तानी से हटाया गया तो धोनी ने भी कहा था कि शायद जडेजा कप्तानी का दबाव नहीं झेल सके और इसका असर उनके खेल पर भी पड़ा. ये बात भी जडेजा को पसंद नहीं आई थी. हालांकि मामला जो भी हो अब जडेजा एक बार फिर से धोनी एक साथ कंधे से कंधा मिलकर चलने को तैयार हैं. चेन्नई की टीम ने पिछले सीजन नीचे से दूसरे यानि 9वें स्थान पर समाप्ति की थी. जबकि अब धोनी फिर से उसे चैंपियन वाला रूतबा दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2023: पंजाब किंग्स को लगा जोर का झटका, ये तूफानी बल्लेबाज बाहर, टीम में आया नया नवेला खिलाड़ी