आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की मुश्किलें एक के बाद सिर उठाती जा रही हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) चोटिल हो गए हैं. उनका आईपीएल 2023 में खेलना खटाई में पड़ गया है. टीम मैनेंजमेंट को उनके फिट होने की उम्मीद न के बराबर है. मुकेश चौधरी ने आईपीएल 2022 में सीएसके के बॉलिंग अटैक का नेतृत्व किया था और टीम के लिए सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए थे. 26 साल के इस युवा को चेन्नई ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. लेकिन उन्होंने अपने अनुभव और कीमत से बढ़कर खेल दिखाया था.
ADVERTISEMENT
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 साल के मुकेश चौधरी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. वे दिसंबर 2022 से ही क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं. अभी वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहेब में चल रहे हैं. पिछले सीजन में जब दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए थे तब चौधरी को ही सीएसके ने अपना प्रमुख बॉलर चुना था. उन्होंने इस भरोसे पर खरा उतरते हुए 13 मैच में 16 विकेट लिए.
उनके अलावा ड्वेन ब्रावो ही सीएसके की ओर से इतने विकेट ले पाए थे. चौधरी ने अपनी स्विंग के साथ ही आखिरी ओवर्स में यॉर्कर फेंक सकने की कला से भी सबका ध्यान खींचा था. साथ ही उनके पास अच्छी खासी पेस भी है. उन्हें पिछले सीजन में इमर्जिंग प्लेयर के दावेदारों में भी शामिल किया गया था.
सीएसके ने मुकेश के लिए क्या कहा
क्रिकबज़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ के हवाले से लिखा है कि चौधरी के खेलने की ज्यादा उम्मीद नहीं है. विश्वनाथ ने कहा, ‘हम मुकेश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन ज्यादा उम्मीद है नहीं. वह पिछले साल हमारी बॉलिंग के मुख्य किरदारों में से थे. अगर वह नहीं खेल पाते हैं तो बदकिस्मती होगी.’
मुकेश चौधरी घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं. वे करीब सात साल से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन केवल 13 मैच ही अभी तक खेल पाए हैं. मुकेश ने हालांकि उम्मीद जताई कि वह ठीक हैं और जल्द ही खेलने लग जाएंगे.
ये भी पढ़ें
IPL 2023 : 10 टीमें, 74 मैच और एक खिताब, जानें कब शुरू होगा घमासान, यहां देखें पूरा शेड्यूल