दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 59वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब का हर बल्लेबाज फेल रहा लेकिन एक बल्लेबाजी ने ऐसी आंधी उड़ाई कि आईपीएल का पहला शतक ठोका डाला. हम टीम के ओपनिंग बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की बात कर रहे हैं. प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक ठोका है. इस बल्लेबाज ने 65 गेंद पर 103 रन बनाए. अपनी पारी में प्रभसिमरन ने 10 चौके और 6 छक्के उड़ाए और 158.46 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.
ADVERTISEMENT
शतक जड़ने वाले छठे भारतीय
प्रभसिमरन सिंह अब आईपीएल में शतक जड़ने वाले छठे अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस बल्लेबाज ने पहली 31 गेंद पर 27 रन और फिर आखिरी की 34 गेंद पर 76 रन ठोके. एक समय पंजाब की टीम का स्कोर 3 विकेट पर 45 रन हो चुका था. और ये बल्लेबाज 27 रन पर नबादा था. प्रभसिमरन से पहले मनीष पांडे ने साल 2009 में शतक लगाया था. इसके बाद साल 2011 में पॉल वलथाटी ने, साल 2021 में देवदत्त पडिक्कल ने, साल 2022 में रजत पाटीदार ने, साल 2023 में यशस्वी जायसवाल और अब प्रभसिमरन सिंह ने.
छठे सबसे युवा खिलाड़ी
इसी के साथ प्रभसिमरन सिंह मनीष पांडे, ऋषभ पंत, देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के बाद आईपीएल में शतक ठोकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. प्रभसिमरन ने ये कमाल 22 साल 281 दिन की उम्र में किया है.
ये भी पढ़ें:
SRH vs LSG: नो बॉल विवाद पर फैंस ने लखनऊ के डगआउट पर निकाला गुस्सा, कोहली का नाम लेकर गंभीर पर फिर बोला हल्ला बोल, VIDEO
SRH vs LSG: पूरन की पावर हिटिंग बल्लेबाजी ने फिर पलटा मैच, युवराज के चेले ने एक ओवर में खाए 5 छक्के, निजाम के शहर में 7 विकेट से जीता लखनऊ