IPL 2023: डुप्लेसी की कप्तानी में क्या खिताब का सूखा खत्म कर पाएगी RCB? टीम का पूरा शेड्यूल यहां

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम उन आईपीएल (IPL 2023) फ्रेंचाइजियों में शामिल है जिन्होंने अब तक एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम उन आईपीएल (IPL 2023) फ्रेंचाइजियों में शामिल है जिन्होंने अब तक एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं किया है. साल 2008 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में RCB के साथ कई स्टार खिलाड़ी जुड़े, टीम प्लेऑफ्स तक भी पहुंची लेकिन अब तक पिछले 15 एडिशन में टीम एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2022 एडिशन के दौरान ही कप्तानी को टाटा बाय बाय कह दिया था. इसके बाद टीम की कमान चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी को दी गई. फाफ ने बल्ले से कमाल दिखाया और पिछले सीजन में टीम को प्लेऑफ्स तक लेकर गए लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए.

 

ऐसे में इस बार टीम पहली बार खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. कोहली और डुप्लेसी के अलावा टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज और वानिंदु हसरंगा जैसे स्टार्स भी हैं. लेकिन टीम के पास कितनी ताकत है और टीम को किन दूसरी टीमों के साथ भिड़ना है. चलिए जानते हैं पूरा शेड्यूल.

 

आरसीबी का अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पूरा शेड्यूल

 

2 अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस
6 अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
10 अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
15 अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स
17 अप्रैल-  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
20 अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स
23 अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स 
26 अप्रैल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
1 मई-  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
6 मई- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स
9 मई-  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस
14 मई- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स 
18 मई- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
21 मई- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस

 

IPL 2023 के लिए आरसीबी की टीम इस प्रकार है :- फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, माइकल ब्रेसवेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव.

 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2023 से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर ने उठाया बड़ा कदम, जानिए क्यों लेना पड़ा ये फैसला

IPL 2023 के 16 धुरंधर, जो अपनी-अपनी टीमों के शुरुआती मैचों से रहेंगे गायब!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share