IPL 2023 Sixes Record: आईपीएल के 16वें सीजन में इन दो ओवर्स में बरसते हैं सबसे ज्यादा सिक्स, इनमें पड़ा सूखा

IPL 2023 में सर्वाधिक छक्के लगने का रिकॉर्ड टूटा है. इस सीजन में अभी तक 1105 सिक्स लग चुके हैं. इससे पहले कभी इतने छक्के एक आईपीएल सीजन में नहीं लगे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

31 मार्च से शुरू हुआ आईपीएल 2023 अब अपने आखिरी मुकाम पर है. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से तय होगा कि कौनसी टीम 16वें सीजन की विजेता बनेगी. आईपीएल 2023 में कई रिकॉर्ड टूटे हैं. इनमें एक सीजन में सर्वाधिक छक्के लगने का रिकॉर्ड भी शामिल है. इस सीजन फाइनल से पहले तक 1105 छक्के लग चुके हैं. इससे पहले आईपीएल 2022 में 1062 छक्के लगे थे. इस सीजन आखिरी दो ओवर्स यानी 19 और 20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगे हैं. इनमें भी 20वें ओवर में सर्वाधिक 90 छक्के लगे हैं. सबसे कम छक्के पहले ओवर में लगे हैं. अभी तक खेले गए 73 मैचों में केवल 10 बार पहले ओवर में छक्का लगा है.

 

इस सीजन 20वें ओवर में छक्के लगने का औसत प्रति आठ गेंद पर एक सिक्स का है. 19वें ओवर में अभी तक कुल 86 छक्के लगे हैं. यानी प्रत्येक नौ गेंद बाद एक सिक्स. पहले ओवर में केवल 10 छक्के लगे हैं. इसका मतलब है कि हरेक 87 गेंद बाद कोई छक्का पहले ओवर में लगा है. दूसरे नंबर पर सातवां ओवर आता है. इस ओवर में 29 छक्के लगे हैं. सातवें ओवर में 30 गेंद बाद एक सिक्स लगता है. इस सीजन पावरप्ले में 242 छक्के लगे हैं. यह कुल छक्कों का एक चौथाई हिस्सा है.

 

छक्के उड़ाने में मुंबई इंडियंस का जलवा

 

आईपीएल 2023 में सर्वाधिक छक्के उड़ाने में मुंबई इंडियंस सबसे आगे रही. उसकी तरफ से 140 छक्के लगे हैं. उसकी तरफ से 21 बल्लेबाजों ने इस सीजन कम से कम एक सिक्स लगाने का कमाल किया है. लगता नहीं है कि कोई और टीम उसे पीछे छोड़ पाएगी. दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम आता है. दो बार की चैंपियन टीम की तरफ से इस सीजन 125 छक्के लगे हैं. तीसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आता है जिसने अभी तक 123 छक्के लगे हैं. अगर उसे मुंबई को पीछे छोड़ना है तो फाइनल में 18 छक्के लगाने होगा जो कि टेढ़ी खीर है.

 

IPL 2023 में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाली टीमें


मुंबई इंडियंस-140
कोलकाता नाइट राइडर्स- 125
चेन्नई सुपर किंग्स- 123
पंजाब किंग्स- 117
गुजरात टाइटंस -115

इस सीजन सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी के नाम हैं. उन्होंने 14 मैच में 36 छक्के उड़ाए हैं. उन्हें गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल और चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे से खतरा हैं. इन दोनों के नाम 30-30 सिक्स हैं.

 

IPL 2023 में सर्वाधिक सिक्स लगाने वाली टीमें


फाफ डुप्लेसी- 36
शिवम दुबे- 30
शुभमन गिल- 30
ग्लेन मैक्सवेल- 31
ऋतुराज गायकवाड़- 29

 

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share