इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में पहली बार पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) के सामने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स होगी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के खिलाफ 8 अप्रैल को होने वाले मैच से पहले मुंबई के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. उनकी टीम के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गए हैं. जिसके चलते वह चेन्नई के खिलाफ मैच से बाहर रह सकते हैं. इसकी जानकारी सीएसके के पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल 2023 में कमेंट्री करने वाले सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने दी है.
ADVERTISEMENT
आर्चर फिर हो गए चोटिल
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कभी आईपीएल खेलने वाले बद्रीनाथ भी इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई के खेमे से अच्छी खबर नहीं है और उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के चलते चेन्नई के खिलाफ मैच से बाहर रहेंगे. वानखेड़े में उनकी कमी जहां मुंबई की टीम को खलेगी. वहीं चेन्नई के बल्लेबाजों को जरूर थोड़ी राहत मिली होगी.
अर्जुन तेंदुलकर का क्या होगा डेब्यू ?
हालांकि मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट ने चेन्नई के खिलाफ मैच से आर्चर के बाहर होने की कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी है. अगर आर्चर बाहर होते हैं तो उनकी जगह मुंबई रिले मेरेडिथ को मौका दे सकती है. जबकि पिछले तीन सालों से मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने को बेताब सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका मिल सकता है. अर्जुन बायें हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. जिनका इस्तेमाल मुंबई की टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौरपर भी कर सकती है.
जीत की तलाश में मुंबई
चेन्नई और मुंबई के बीच मैच को आईपीएल में एलक्लासिको कहा जाता है. दोनों टीमों के फैंस अपनी टीम को हर हाल में जीतते हुए देखना चाहते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम अपने घर में चेन्नई को जहां मात देना चाहेगी. वहीं चेन्नई की टीम पिछले मैच में जीत हासिल करने के बाद अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी. मुंबई को अपने पहले मैच में आरसीबी से एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें :-