IPL 2023: ट्रेनिंग के दौरान दिखी जोफ्रा आर्चर की धारदार गेंदबाजी, पूरी तरह बैकफुट पर चले गए रोहित शर्मा और इशान, VIDEO

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वापसी हो चुकी है. 16वें एडिशन के पहले मुकाबले में चेन्नई और गुजरात की टक्कर है. जबकि 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस की टक्कर पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी. ऐसे में मुंबई के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. टीम में इस बार जोफ्रा आर्चर की एंट्री हुई है. और माना जा रहा है कि वो जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने देंगे. ऐसे में आर्चर मुंबई इंडियंस के कैंप में बल्लेबाजों को जमकर अभ्यास करा रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वापसी हो चुकी है. 16वें एडिशन के पहले मुकाबले में चेन्नई और गुजरात की टक्कर है. जबकि 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस की टक्कर पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी. ऐसे में मुंबई के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. टीम में इस बार जोफ्रा आर्चर की एंट्री हुई है. और माना जा रहा है कि वो जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने देंगे. ऐसे में आर्चर मुंबई इंडियंस के कैंप में बल्लेबाजों को जमकर अभ्यास करा रहे हैं.

 

 

 

आर्चर ने लगाई अभ्यास सेशन में आग


आर्चर ने साल 2022 आईपीएल चोट के चलते मिस किया था. लेकिन अभ्यास के दौरान आर्चर की धारदार गेंदों को रोहित शर्मा और इशान किशन खेल नहीं पाए. दोनों बल्लेबाज ही लगातार मात खाते दिखे. इससे पहले आर्चर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे लेकिन अब वो मुंबई के साथ जुड़ गए हैं. पिछले पूरा साल उन्होंने चोट के चलते मिस किया था.

 

रोहित- इशान मात खा गए


मुंबई के बल्लेबाजों को आर्चर की तेज गेंदों को खेलने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि, आर्चर दूसरी टीमों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें आर्चर लगातार अच्छी गेंद फेंक रहे हैं. इस वीडियो में एक गेंद जहां रोहित के पेट पर लगी तो दूसरी पर वो बुरी तरह मात खा गए. इसके बाद अगली गेंद इशान किशन के बल्ले से एड्ज लेकर निकली जबकि बाकी की गेंदों को भी दोनों बल्लेबाजों के लिए खेलना मुश्किल हो रहा था.

 

मुंबई इंडियंस की टीम फिलहाल चोट से जूझ रही है. टीम पहले ही जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन को गंवा चुकी है. बुमराह की सर्जरी होनी है लेकिन अब तक इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. बुमराह की जगह टीम ने संदीप वॉरियर को शामिल किया है. मुंबई इंडियंस ने नीलामी में सबसे बड़ी खरीदारी कैमरन ग्रीन के रूप में की थी. मुंबई ने ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपए में खरीदा था.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: ऋतुराज की आंधी में उड़े गुजरात के गेंदबाज, CSK के लिए सबसे तेज पचासा जड़ने वाले बने 11वें बल्लेबाज

IPL 2023: गुजरात को बड़ा झटका, फील्डिंग के दौरान स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल, कंधे पर उठाकर ले जाया गया बाहर, VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share