इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साल 2023 एडिशन के शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम का समय बाकी है. कुल 10 टीमें एक ट्रॉफी के लिए 2 महीने तक जंग लड़ती दिखेंगी. इस साल ओरिजिनल फॉर्मेट की वापसी हो रही है जिसमें सभी टीमें अवे और होम मुकाबले खेलेंगी. भारत के कुल 12 शहरों में आईपीएल के ये मुकाबले होंगे. आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ 3 टीमें ऐसी हैं जिन्होंने एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं किया है. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम शामिल है.
ADVERTISEMENT
डेविड वॉर्नर हैं एक्स फैक्टर
इस साल इन तीनों टीमों की यही कोशिश होगी कि वो खिताब पर कब्जा करें. हालांकि इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच ने दिल्ली के 36 साल के बल्लेबाज को एक्स फैक्टर बताया है. स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत के दौरान कैफ ने कहा कि, वो ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को एक्स फैक्टर मानते हैं. उन्होंने आईपीएल में जो किया है उसके लिए उन्हें अब तक क्रेडिट नहीं मिला.
अकेले पलट सकते हैं पूरा खेल: वॉर्नर
कैफ ने कहा कि, दिल्ली की सबसे मजबूत ताकत डेविड वॉर्नर हैं. वो उस तरह के खिलाड़ी हैं जो अगर फॉर्म में हों तो एकतरफा मैच जीता सकते हैं. वॉर्नर को कभी भी उनके अच्छे खेल के लिए क्रेडिट नहीं मिला. वो आईपीएल इतिहास में लेजेंड्री बल्लेबाज रहे हैं. उन्हें भारतीय कंडीशन काफी ज्यादा भाता है. वो काफी समय से भारत में खेल रहे हैं.
बता दें कि आईपीएल इतिहास में वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस बार दिल्ली कैपिटल्स की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में हैं. उन्हें पिछले हफ्ते ही पंत की गैरमौजूदगी में टीम का कप्तान बनाया गया है. वॉर्नर को पिछले साल ही मेगा नीलामी में दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया था. इससे पहले वो सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं और साल 2016 में टीम को खिताब दिला चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 : RCB के लिए धमाल मचाने को तैयार ग्लेन मैक्सवेल, कहा - पूरी तरह से फिट नहीं हूं फिर भी...
अश्विन ने खोला स्टीव स्मिथ के तीसरे वनडे में विराट कोहली को जाल में फंसाने का राज, कहा- मैंने देखा वो बार बार...