इंग्लैंड के विध्वंसक बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें अभी तक इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने फिटनेस क्लीयरेंस नहीं दिया है. लिविंगस्टन को दिसंबर में घुटने में चोट लगी थी और वे अभी तक इससे उबर नहीं पाए हैं. पंजाब किंग्स इस सीजन में अपना पहला मैच 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी. लिविंगस्टन पंजाब किंग्स के अहम खिलाड़ी हैं. वे टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के बाद वे कोई मैच नहीं खेल पाए हैं.
ADVERTISEMENT
लिविंगस्टन की चोट से पंजाब पर दोहरी मार पड़ी है. यह टीम पहले ही जॉनी बेयरस्टो को गंवा चुकी है. वे पिछले साल चोटिल हुए थे और उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए इंग्लैंड बोर्ड ने मंजूरी नहीं दी थी. बेयरस्टो हालांकि रिकवर कर रहे हैं. 29 साल के बेयरस्टो पिछले एक साल से लगातार चोटों से परेशान हैं. उन्हें अगस्त-सितंबर के दौरान हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान टखने में चोट लग गई थी. आईपीएल से जुड़े एक सूत्र के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने लिखा है, वह कम से कम पहले मैच से बाहर हो चुके हैं. ईसीबी उनकी फिटनेस स्टेटस का पता लगाने के लिए स्कैंस करा रही है. वह दूसरे मैच से उपलब्ध हो सकते हैं.
आईपीएल 2022 में कैसा था लिविंगस्टन का खेल
लिविंगस्टन ने बुधवार (29 मार्च) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे नेट्स में बैटिंग करते हुए दिखाई देते हैं. पिछले साल आईपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए कमाल का खेल दिखाया था. उन्होंने 14 मैच में 36.42 की औसत और 182.08 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए थे. बॉलिंग से भी उन्होंने अपनी अहमियत जताई थी और छह विकेट लिए थे. पंजाब पिछले सीजन में छठे पायदान पर रही थी. यह आईपीएल में उनका अभी तक का बेस्ट प्रदर्शन था. वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 12 वनडे और 29 टी20 मुकाबले भी खेले हैं.
रबाडा भी पहले मैच से बाहर
पंजाब को अपने पहले मैच में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी. वह नेदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में केकेआर के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. रबाडा 3 अप्रैल तक भारत आ सकते हैं. इसके दो दिन बाद यानी 5 अप्रैल को पंजाब का पहला अवे गेम है जिसमें उसका सामना राजस्थान रॉयल्स से है. पंजाब के लिए अच्छी बात यह है कि इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन आ चुके हैं और टीम का हिस्सा बन चुके हैं. वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उनके लिए पंजाब ने ऑक्शन में साढ़े 18 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में लिया था.
IPL 2023 के लिए पंजाब किंग्स स्क्वॉड
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह भाटिया, विध्वत कवरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह.
ये भी पढ़ें
IPL 2023 : जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस में कौन होगा शामिल, रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब
IPL 2023 : प्रैक्टिस मैच में मचाया तहलका, दिल्ली कैपिटल्स में बनाई जगह, अब ऋषभ पंत की जगह लेगा ये 20 साल का धुरंधर!
IPL 2023 में रोहित शर्मा को इस शर्त पर ही मिलेगा आराम, कोच मार्क बाउचर ने किया खुलासा