MI vs KKR: MBA स्टूडेंट ने KKR के लिए 15 साल बाद ठोका शतक, घुटने में चोट के बावजूद खूब उड़ाए चौके- छक्के, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

इंडियन प्रीमियर लीग में वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में कई कमाल देखने को मिले.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में कई कमाल देखने को मिले. अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू किया जबकि रोहित मैच से बाहर रहे क्योंकि उनका पेट खराब थे. लेकिन इन सबके बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर वेंकटेश अय्यर ने नया इतिहास बना दिया. साल 2008 सीजन में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने पहले सीजन में पहला शतक ठोका था. लेकिन अब 15 साल बाद वेंकटेश अय्यर कोलकाता के लिए शतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ये कमाल किया. वहीं इस सीजन में अय्यर शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 49 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. अय्यर के शतक की सबसे दिलचस्प बात ये थी कि 11वें ओवर तक कोलकाता के किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से चौके- छक्के नहीं निकले थे जबकि अय्यर ने अकेले ही 5 चौके और 7 छक्के जमा दिए थे.

 

 

बता दें कि 5476 दिन बाद केकेआर के किसी बल्लेबाज ने आईपीएल में शतक लगाया था. आखिरी बार ये कमाल ब्रेंडन मैकुलम ने किया था. मुंबई इंडियंस के खिलाफ वेंकटेश अय्यर का रिकॉर्ड शुरुआत से ही काफी बेहतर है. हालांकि 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर जाकर वेंकटेश अय्यर आउट हुए. अय्यर ने 51 गेंद पर 104 रन की पारी खेली. 203.92 की धांसू स्ट्राइक रेट की मदद से इस बल्लेबाज ने कुल 6 चौके और 9 छक्के लगाए और केकेआर की टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

 

बता दें कि वेंकटेश अय्यर एमबीए ग्रेजुएट हैं और रजनीकांत के फैन भी. इंदौर में इनका जन्म हुआ था. वेंकटेश से परिवार ने साफ कह दिया था कि वो पढ़ाई हीं छोड़ सकते. हालांकि इन सबके बावजूद वेंकटेश ने तो पढ़ाई छोड़ी और न ही क्रिकेट और दोनों ही मैनेज किया. इस धांसू पारी के बाद अब वेंकटेश अय्यर ऑरेंज कैप की सूची में नंबर 1 पायादन पर आ चुके हैं. अय्यर ने 5 मैचों में 58.50 की औसत और 172.05 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 234 रन बना लिए हैं. अय्यर के नाम एक शतक और एक अर्धशतक है.

 

ये भी पढ़ें:

MIvsKKR मैच में भिड़े दो दिल्लीवाले, नीतीश राणा को मुंबई के बॉलर ने आउट कर छेड़ा तो गर्माया माहौल, जमकर हुई कहासुनी, देखिए Video

'धमाका हुई गवा', विराट कोहली ने फोन पर देखी अपनी बल्लेबाजी पर भोजपुरी कमेंट्री, दिया मजेदार रिएक्शन, VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share