IPL 2023: एमएस धोनी के आखिरी आईपीएल की अटकलों के बीच रोहित शर्मा-रियान पराग ने तगड़ी बात कह दी

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के आईपीएल भविष्य को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के आईपीएल भविष्य को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) उनका आखिरी सीजन है. वे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलकर खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट से दूर हो जाएंगे. हालांकि न तो एमएस धोनी और न ही सीएसके की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है. इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग ने धोनी को लेकर तगड़े बयान दिए हैं. दोनों ने टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान को सराहा है.

 

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी के आखिरी आईपीएल को लेकर पूछा गया था. पांच बार आईपीएल जीत चुके इस दमदार कप्तान ने जवाब दिया, 'हम पिछले दो-तीन साल से इस बारे में सुन रहे हैं. उनकी फिटनेस देखकर लगता नहीं कि यह उनका आखिरी सीजन है. मुझे लगता है कि वह आगे भी खेलना जारी रखेंगे.' रोहित ने टीम इंडिया में धोनी की कप्तानी में कदम रखा था. बाद में उन्हें ओपनर के तौर पर भी धोनी ने प्रमोट किया था जिसके बाद टीम इंडिया के लिए रोहित का अलग ही अंदाज देखने को मिला है.

 

पराग ने धोनी को बताया फिनिशिंग का मास्टर


राजस्थान के युवा ऑलराउंडर रियान पराग भी धोनी से प्रभावित हैं. वे अपनी टीम के लिए आईपीएल में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. इस काम के लिए पराग धोनी से ही प्रेरणा लेते हैं. उन्होंने 28 मार्च को समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि धोनी फिनिशर की भूमिका के मास्टर हैं. इस मामले में कोई भी उनके आसपास नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं पिछले तीन साल से फिनिशिंग की भूमिका निभा रहा हूं. इस भूमिका के लिए मेरे दिमाग में एक ही नाम आता है और पहले भी यह मैं कह चुका हूं, एमएस धोनी. मुझे नहीं लगता कि कोई और इस कला में पारंगत है. इस भूमिका के लिए मैं हमेशा उनकी तरफ ही देखता हूं, वह कैसे गेम खत्म करते हैं या कैसे गेम को आखिर तक लेकर जाते हैं.'

 

2020 में छोड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट


41 साल के धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने आईपीएल 2022 से पहले सीएसके की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंप दी थी. लेकिन जडेजा के नेतृत्व में सीएसके को ज्यादा कामयाबी नहीं मिली. फिर सीजन के आखिर में फिर से धोनी ने कप्तानी संभाल ली.

 

ये भी पढ़ें
IPL 2023 : जसप्रीत बुमराह की जगह मुंबई इंडियंस में कौन होगा शामिल, रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब
IPL 2023 : प्रैक्टिस मैच में मचाया तहलका, दिल्ली कैपिटल्स में बनाई जगह, अब ऋषभ पंत की जगह लेगा ये 20 साल का धुरंधर!
IPL 2023 में रोहित शर्मा को इस शर्त पर ही मिलेगा आराम, कोच मार्क बाउचर ने किया खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share