आईपीएल 2023 का क्वालीफायर-1 मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम से गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना डाली. चेन्नई और गुजरात के बीच मैच में जहां स्पिनर रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से दिल जीता. वहीं शुभमन गिल ने भी एक अनोखा कारनामा कर डाला. इस तरह चेन्नई की जीत और गुजरात के हार के बीच तमाम दमदार रिकॉर्ड बने. डालते हैं एक नजर :-
ADVERTISEMENT
10वीं बार फाइनल में चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में गुजरात को हराकर आईपीएल इतिहास के 10वें फाइनल में जगह बनाई. इस तरह चेन्नई आईपीएल में सबसे अधिक फाइनल खेलने वाली टीम है.
धोनी जैसा कोई नहीं
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक 10 फाइनल मुकाबले खेलने वाले पहले कप्तान हैं. उनके बाद 5 फाइनल रोहित शर्मा जबकि दो फाइनल गौतम गंभीर के नाम भी दर्ज हैं.
गिल ने रचा इतिहास
शुभमन गिल ने चेन्नई के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 38 गेंदों पर 42 रन बनाए. जिससे उनके नाम इस आईपीएल सीजन में 722 रन हो गए और वह एक आईपीएल सीजन में 700+ आईपीएल रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले कोहली ने साल 2016 में 973 रन बनाए थे.
150 विकेट जडेजा के नाम
चेन्नई के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट चटकाए और उनके आईपीएल में 150 विकेट पूरे हो गए. इस तरह जडेजा 150 विकेट आईपीएल में लेने वाले पहेल लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं.
पहली बार जीती चेन्नई
आईपीएल इतिहास में अभी तक गुजरात और चेन्नई के बीच कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें गुजरात ने पिछले तीनों मुकाबले में जीत दर्ज की थी. जबकि चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ पहली जीत हासिल की है.
पहली बार ऑलआउट हुई गुजरात
वहीं दूसरा आईपीएल सीजन खलेने वाली नई फ्रेंचाइजी गुजरात की टीम के आईपीएल में पहली बार सभी 10 विकेट गिरे हैं. इससे पहले तक उनकी टीम कभी ऑलआउट नहीं हुई थी.
ये भी पढ़ें :-
Darshan Nalkande कौन है? हार्दिक पंड्या ने IPL 2023 के पहले क्वालिफायर में उतारा अनजान चेहरा, ले चुका है 4 गेंद में 4 विकेट
IPL 2023 Playoffs के स्कोरकार्ड में क्यों आ रहा है पेड़ का निशान? वजह जानकर BCCI के लिए ताली बजाएंगे!