मुंबई को मात देने के बाद शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर से की काफी देर तक बात, बेटे अर्जुन भी दिखे साथ

शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत गुजरात ने जीत हासिल कर ली. लेकिन इसके बाद वो तस्वीर वायरल हुई जिसने सचिन और गिल एक दूसरे संग बात कर रहे थे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak-Hindi

शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने करियर के सबसे धांसू फॉर्म में हैं. इस साल के पहले हाफ में इस बल्लेबाज ने तीनों फॉर्मेट में शतक ठोका था. वहीं आईपीएल (IPL) में भी शुभमन गिल दूसरे बल्लेबाजों के मुकाबले सबसे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. ये बल्लेबाज इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है.  23 साल के इस बल्लेबाज ने अब तक कुल 851 रन ठोक दिए हैं. पिछले 4 मैचों में गिल ने लगातार तीन शतक जड़े हैं. आखिरी शतक उन्होंने शुक्रवार रात मुंबई के खिलाफ शतक ठोका.

 

 

 

गिल और मोहित के कमाल से जीता गुजरात


आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में गिल ने टीम को अच्छी शरुआत दी. लेकिन क्रीज पर जैसे ही वो सेट हुए उन्होंने किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ा.  इस तरह गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 233 रन ठोके. इस दौरान गुजरात ने 3 विकेट गंवाए. गेंदबाजी में मोहित शर्मा के जरिए लिए गए 5 विकेट ने टीम को अंत में जीत दिला दी.

 

 

 

 

 

सचिन के साथ दिखे गिल


टाइटंस की तरफ से मोहित शर्मा ने 2.2 ओवरों में 10 रन देकर कुल 5 विकेट लिए हैं. मोहित की कमाल की गेंदबाजी ने गिल के शतक को फीका कर दिया. गिल ने अपनी पारी के दौरान 60 गेंदों का सामना किया. इसमें उन्होंने 10 छक्के और 7 चौके लगाए और 129 रन ठोके. गिल का ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. मैच खत्म होने के बाद गिल को मुंबई इंडियंस के मेंटोर सचिन तेंदुलकर से खास बातचीत करते देखा गया. सचिन के साथ गिल की ये तस्वीर अब खूब वायरल हो रही है. कई लोगों ने कहा कि, मास्टर ब्लास्टर गिल को और टॉप क्लास बल्लेबाजी करना सीखा रहे हैं.

 

मैच में गिल और अर्जुन तेंदुलकर भी एक दूसरे से बात करते देखे गए. दोनों को हंसते हुए एक दूसरे से बात करते देखा गया. फैंस ने सचिन की तारीफ भी की, कि जिस बल्लेबाज की बदौलत मुंबई को हार मिली, सचिन ने अंत में उसे काफी कुछ सिखाया भी. यही साबित करता है कि सचिन कितने महान हैं. बता दें कि गुजरात को अब फाइनल में 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है.

 

ये भी पढ़ें:

फाइनल में एंट्री के बाद हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, कहा- शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है मेरा सबसे भरोसेमंद

Hardik vs Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी की क्या खासियत है हार्दिक पंड्या की कप्तानी में विराजमान, गावस्कर ने बताई समानता

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share