एशेज सीरीज में तीसरे टेस्ट से पहले माहौल काफी गर्म हो गया है. तीसरा टेस्ट एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाला है. इंग्लैंड टीम और उनके स्टाफ का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से झगड़ा हो गया है. सबसे नई घटना एडिलेड एयरपोर्ट पर हुई, जब इंग्लैंड टीम शहर पहुंची. संडे मेल के रिपोर्टर डैरेन चैटमैन ने बताया कि उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स से पूछा था कि क्या वे एडिलेड में घूमने-फिरने का प्लान कर रहे हैं. ये सवाल शायद इंग्लिश फैंस की टीम पर की गई आलोचना का मजाक उड़ाने के लिए था.
ADVERTISEMENT
इंग्लिश टीम के सिक्योरिटी स्टाफ और मीडिया के पंगे पर कोच मैक्कलम ने तोड़ी चुप्पी
क्या था मामला?
चैटमैन ने जो वीडियो रिकॉर्ड किया, उसमें स्टोक्स नाराज होते दिखे. उन्होंने पूछा, "क्या तुम मुझे इतनी देर से रिकॉर्ड कर रहे हो?" रिपोर्टर ने हां कहा तो स्टोक्स ने अपने सिक्योरिटी वाले को इशारा किया कि उन्हें ये पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि रिकॉर्डिंग हो रही है. बात बढ़ी तो एक दूसरा इंग्लैंड का स्टाफ आया और रिपोर्टर के सामने खड़ा हो गया. उसने कहा कि अच्छा होगा अगर तुम फोन नीचे रख दो. बाद में वो स्टाफ फिर आया, थोड़ी बात की और चला गया.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने क्या बोला?
चैटमैन का कहना है कि सामान लेने वाले एरिया की तरफ जाते समय स्टाफ उन्हें घूरता रहा और मुंह से गाली दी, जैसे "प्रिक". ये कैमरे में नहीं आया. ये घटना उसी दिन पहले हुई थी, जब ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के सिक्योरिटी गार्ड कोलिन रूम्स का चैनल सेवन के कैमरामैन से झगड़ा हुआ. रूम्स बार-बार कह रहे थे "मेरे मुंह से हटो" और टीम एडिलेड के लिए फ्लाइट लेने वाली थी. चैनल सेवन ने इसे "आक्रामक व्यवहार" बताया.
ये दोनों घटनाएं इंग्लैंड टीम के मैदान के बाहर व्यवहार पर सवाल उठा रही हैं. पहले से ही दूसरे टेस्ट में ब्रिस्बेन हार के बाद टीम की तैयारी और नूसा में छुट्टी मनाने पर आलोचना हो रही थी. दूसरी तरफ, स्टोक्स और उनकी टीम को लग रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया बहुत ज्यादा दखल दे रहा है. पहले भी ऐसे आरोप लगे हैं कि वो उकसाने वाली रिपोर्टिंग करते हैं. पिछले साल विराट कोहली का भी चैनल सेवन के रिपोर्टर से एयरपोर्ट पर झगड़ा हुआ था, क्योंकि उन्हें लगा कि उनके परिवार की बिना इजाजत वीडियो बनाई गई. कुल मिलाकर, सीरीज में ऑन-फील्ड और ऑफ-फील्ड दोनों तरफ टेंशन बढ़ गई है.
KKR के पास सबसे ज्यादा पैसे, जानें किस फ्रेंचाइज के पास कितने स्लॉट बाकी
ADVERTISEMENT










