IPL Auction : साल 2008 से लेकर अभी तक कितनी बार देश से बाहर हो चुका है आईपीएल ऑक्शन? देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2026 ऑक्शन दिसंबर में अबू धाबी, यूएई में होने जा रहा है. 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया और 359 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट तैयार की गई. इसमें 244 भारतीय और 115 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

 ഐപിഎൽ 2026: ലേലത്തിന് 350 താരങ്ങൾ

आईपीएल ऑक्शन

Story Highlights:

आईपीएल 2026 ऑक्शन अबू धाबी में होगा

कुल 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया

IPL Auction 2026 : आईपीएल 2026 सीजन के लिए दिसंबर माह में ऑक्शन होने जा रहा है. इस बार भी आईपीएल की नीलामी देश में नहीं बल्कि देश से बाहर होने जा रही है. साल 2008 से खेली जाने वाली इस लीग में हर साल मिनी ऑक्शन जबकि तीन साल में एकबार मेगा ऑक्शन होता है. ऐसे में चालिए जानते हैं कि पिछले 18 सालों में कितनी बार आईपीएल की नीलामी देश से बाहर हो चुकी है.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर ?

आईपीएल 2026 ऑक्शन की बात करें तो करीब 1390 प्लेयर्स ने रजिस्टर किया था. इसके बाद 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिसमें सिर्फ 77 स्लॉट ही बाकी हैं, यानि 359 में 77 खिलाड़ी सेलेक्ट किये जाएंगे. जिसमें 244 भारतीय और 115 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. सबसे ज्यादा 13 स्लॉट केकेआर के पास खाली हैं और छह विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट भी इसमें केकेआर के पास हैं, जबकि 64.30 करोड़ के पर्स से केकेआर बड़े खिलाड़ियों पर पैसा बरसाना चाहेगी.

कैमरन ग्रीन के मैनेजर से हुआ ‘ब्लंडर’, IPL 2026 में गेंदबाजी को तैयार धुरंधर

साल 2008 से लेकर अभी तक कहां-कहां हुए आईपीएल ऑक्शन :-

साल आईपीएल ऑक्शन वेन्यू 
2008 मुंबई, भारत
2009 गोवा, भारत
2010 मुंबई, भारत
2011 बेंगलुरु, भारत
2012 बेंगलुरु, भारत
2013 चेन्नई, भारत
2014 बेंगलुरु, भारत
2015 बेंगलुरु, भारत
2016 मुंबई, भारत
2017 बेंगलुरु, भारत
2018 बेंगलुरु, भारत
2019 जयपुर, भारत
2020 कोलकाता, भारत
2021 चेन्नई, भारत
2022 बेंगलुरु, भारत
2023 कोची, भारत
2024 दुबई, यूएई
2025 जेद्दा, सऊदी अरब
2026 अबू धाबी, यूएई (एतिहाद एरिना)

तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली राहत, 39 साल का बैटर मैदान में लौटा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share