रणजी में 2 सीजन में 73 और SMAT 2025 में लिए 15 विकेट, ट्रायल्स की लगी लाइन, इस बॉलर की IPL Auction में लगेगी लॉटरी!

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने हालिया घरेलू क्रिकेट सीजन में लगातार कमाल का खेल दिखाया. रणजी ट्रॉफी से लेकर दलीप ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में उनकी गेंदों का जादू देखने को मिला है. इस वजह से आईपीएल 2026 ऑक्शन में उनकी संभावनाएं तगड़ी दिख रही.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

auqib nabi

Story Highlights:

आकिब नबी पिछले दो रणजी सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.

आकिब नबी ने दलीप ट्रॉफी में लगातार 4 गेंद में 4 विकेट लिए थे.

आकिब नबी को आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले कई फ्रेंचाइज ने ट्रायल्स के लिए बुलाया.

आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले जम्मू कश्मीर के गेंदबाज आकिब नबी को लेकर काफी चर्चा है. यह माना जा रहा है कि उनके लिए टीमों के बीच होड़ दिख सकती है. आकिब नबी अभी तक आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन न तो भारतीय टीम में जगह मिल सकी और न ही वे किसी आईपीएल टीम में जगह बना सके. लेकिन इस बार आकिब नबी को भी उम्मीद है कि उन पर ऑक्शन में बोली लगाई जाएगी.

IPL 2026 Auction से पहले दीपक हुड्डा समेत 4 भारतीयों की बॉलिंग पर बैन!

आकिब पिछले दो रणजी सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 2024-25 के सीजन में 13.93 की औसत के साथ 44 विकेट लिए थे. हालिया सीजन के पहले हाफ में उन्होंने नौ पारियों में 29 विकेट लिए. इस दौरान राजस्थान के खिलाफ 24 पर सात विकेट उनके नाम रहे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में भी आकिब की गेंदों का जादू देखने को मिला. उन्होंने 7.41 की इकॉनमी के साथ 15 विकेट लिए. वे निचले क्रम में बल्ले से भी ठीकठाक योगदान देने की क्षमता रखते हैं.

आकिब नबी ने आईपीएल ऑक्शन के लिए क्या कहा

 

आकिब ने आईपीएल ऑक्शन की संभावनाओं के बारे में कहा कि वे इस ज्यादा नहीं सोच रहे. लेकिन निश्चित रूप से अबकी बार थोड़ा अलग लग रहा. उन्होंने ESPNcricinfo से बात करते हुए कहा, अलग महसूस हो रहा है लेकिन मैं इसके लिए कोई एक कारण नहीं बता सकता. आखिरकार वह पल आ गया... लेकिन आप कुछ कह नहीं सकते. अगर यह नहीं होगा तो भी ठीक है. मैं इसका आदी हूं. मैं इससे ज्यादा मेहनत करूंगा. इस साल... थोड़ा उत्साह है. और इसका कारण भी है.

आकिब ने दलीप ट्रॉफी में 4 गेंद में लिए थे 4 विकेट

 

आकिब पिछले और वर्तमान रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे. उन्हें इस सीजन की शुरुआत में दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन में चुना गया था. तब चार गेंद में लगातार चार विकेट लेकर उन्होंने तहलका मचा दिया था. आकिब का कहना है कि उनके आंकड़ों को देखकर परिवार, दोस्त और चाहने वाले सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखते हैं. उनकी उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. इस बारे में आकिब ने कहा, मैं मैच पर ध्यान लगाता हूं. मैं सेलेक्शन या नतीजों के बारे में नहीं सोचता. लेकिन मैं यह सब परिवार या दोस्तों को कैसे बता दूं कि इस बार हो जाएगा.

आकिब नबी ने किन-किन फ्रेंचाइज के लिए दिया ट्रायल

 

आकिब को लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते कई आईपीएल फ्रेंचाइज ने ट्रायल के लिए बुलाया. पहले दिल्ली कैपिटल्स और फिर मुंबई इंडियंस से बुलावा आया. कई ट्रायल वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैचों के चलते नहीं दे पाए. इस बारे में आकिब ने बताया, सभी ट्रायल अच्छे गए. देखिए 16 को क्या होता है. ट्रायल्स मुश्किल होते हैं. आप बहुत सारे लोगों के साथ मुकाबला कर रहे होते हैं. कब बॉलिंग मिलती है, कौन देख रहा होता है, कितनी बॉल फेंकी, इन सबसे फर्क पड़ता है.

IPL 2026 Auction: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share