IPL 2026 के ऑक्शन में RTM कार्ड का इस्तेमाल होगा या नहीं? नीलामी से पहले जानें ये नियम

IPL 2026 मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है और 359 खिलाड़ियों में से सिर्फ 77 खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी. लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन में RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ipl trophy

आईपीएल ट्रॉफी

Story Highlights:

IPL 2026 मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में

359 खिलाड़ियों में से 77 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट

IPL 2026: आईपीएल 2026 सीजन से पहले मिनी ऑक्शन की तैयारी पूरी हो चुकी है. 16 दिसंबर को आईपीएल के आगामी सीजन की नीलामी होगी, इसके लिए 359 खिलाड़ियों के नाम को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. इसमें से सिर्फ 77 खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी, क्योंकि आगामी सीजन के लिए सिर्फ इतने ही स्लॉट बाकी हैं. अब सवाल उठता है कि आगामी सीजन के लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल होगा या नहीं, तो इसका जवाब है कि मिनी ऑक्शन में RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

आईपीएल में कब आया RTM कार्ड?

आईपीएल के इतिहास में साल 2012 तक कोई भी कार्ड नहीं था. सबसे पहले साल 2013 में इस कार्ड का इस्तेमाल किया गया. लेकिन इसे सिर्फ मेगा ऑक्शन (तीन साल में एक बार) के लिए ही रखा गया, जिसमें कोई टीम अपने रिलीज किए गए खिलाड़ी पर RTM कार्ड लगाकर उसकी रकम मैच करके हासिल कर लेती है.

साल 2022 के मेगा ऑक्शन में RTM कार्ड क्यों नहीं था?

साल 2022 में दो नई टीमें आईपीएल से जुड़ीं. टीमों की संख्या आठ से बढ़कर 10 हो गई. इसमें गुजरात और लखनऊ के रूप में दो नई फ्रेंचाइज जुड़ीं. मेगा ऑक्शन में बाकी आठ टीमों को अधिक फायदा न हो और मुकाबला बराबरी का हो, इसलिए RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया गया था.

RTM कार्ड कैसे काम करता है?

पहले एक टीम को तीन RTM कार्ड मिलते थे, लेकिन आईपीएल 2025 सीजन के ऑक्शन से पहले एक टीम को छह RTM कार्ड मिल सकते हैं, बशर्ते वह कोई भी खिलाड़ी रिटेन न करे. अगर कोई टीम छह खिलाड़ी रिटेन करती है तो उसके खाते में RTM कार्ड नहीं होगा. RTM कार्ड के तहत अगर फ्रेंचाइज़ अपने खिलाड़ी को शामिल करना चाहती है, तो वह RTM कार्ड लगाकर उसकी बोली निर्धारित करती है. इसके बाद बाकी फ्रेंचाइज़ को एक बोली लगाने का मौका दिया जाता है. अगर उनकी रकम पहले से अधिक होती है, तो RTM कार्ड लगाने वाली फ्रेंचाइज़ को खिलाड़ी हासिल करने के लिए नई रकम मैच करनी होती है.

आईपीएल 2026 ऑक्शन कहां होगा?

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन होने जा रहा है, जिसमें RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं होगा. इसके चलते टीमें अपने पुराने खिलाड़ियों को फिर से हासिल करने के लिए जमकर बोली लगाती नजर आएंगी. इस बार मिनी ऑक्शन देश से बाहर, अबू धाबी में कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

IPL में पैसों की बारिश! 2008 से 2025 तक हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन?

यशस्वी के रहते हारी मुंबई तो शार्दुल ठाकुर ने मैच की टाइमिंग पर उठाया सवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share