IPL में पैसों की बारिश! 2008 से 2025 तक हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन?

आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है. इस ऑक्शन में 359 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगने वाली है, इससे पहले जानते हैं कि अभी तक कौन-कौन से खिलाड़ी सबसे महंगे प्लेयर बन चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

MS Dhoni and Rishabh Pant during an IPL match

आईपीएल मैच के दौरान एमएस धोनी और ऋषभ पंत

Story Highlights:

IPL Most Expensive Players List : आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों के नाम

IPL Most Expensive Players List : 2008 से अभी तक किसे-किसे मिली सबसे अधिक रम

IPL Most Expensive Players List : दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए जल्द ही ऑक्शन होने वाला है. 16 दिसंबर को आईपीएल की नीलामी के तहत खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को उनकी उम्मीद के हिसाब से रकम नहीं मिलेगी, जबकि कुछ प्लेयर्स को तिजोरी खोलकर पैसा मिलता नजर आएगा. इन सभी में एक खिलाड़ी ऐसा भी होगा, जिस पर सबसे महंगी बोली लगेगी और वह आईपीएल 2026 ऑक्शन का सबसे महंगा प्लेयर बनेगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2008 से लेकर 2025 तक कौन-कौन से खिलाड़ी आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे प्लेयर बन चुके हैं.

आईपीएल ऑक्शन 2026 में कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली ?

आईपीएल ऑक्शन 2026 के लिए कुल 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल 2026 का ऑक्शन होगा, जिसमें डेवोन कॉनवे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, लियाम लिविंगस्टोन, वेंकटेश अय्यर, कैमरन ग्रीन, सरफराज खान, डेविड मिलर और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों पर खास नजर होगी. 359 खिलाड़ियों के लिए कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं.

पिछले सीजन कौन बना था सबसे महंगा खिलाड़ी?

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को झोली भरकर पैसे मिले थे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत पर जमकर पैसा बरसाया और उन्हें 27 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर न सिर्फ टीम में शामिल किया, बल्कि कप्तान भी बनाया. इस रकम के साथ ही पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे.

भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट में भ्रष्टाचार, 4 खिलाड़ियों को किया गया सस्पेंड

आईपीएल 2008 से लेकर 2025 तक के सबसे महंगे खिलाड़ियों के नाम और उनकी रकम:

साल खिलाड़ी टीम सबसे अधिक कीमत
2008 एम एस धोनी सीएसके 6 करोड़
2009 केविन पीटरसन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ आरसीबी, सीएसके 7.55 करोड़
2010 शेन बॉन्ड, कीरोन पोलार्ड केकेआर, एमआई 4.8 करोड़
2011 गौतम गंभीर केकेआर 11.04 करोड़
2012 रवींद्र जडेजा सीएसके 12.8 करोड़
2013 ग्लेन मैक्सवेल एमआई 6.3 करोड़
2014 युवराज सिंह आरसीबी 14 करोड़
2015 युवराज सिंह डीसी 16 करोड़
2016 शेन वॉटसन आरसीबी 9.5 करोड़
2017 बेन स्टोक्स RPSG 14.5 CR
2018 बेन स्टोक्स RR 12.5 CR
2019 जयदेव उनादकटवरुण चक्रवर्ती RR, KKR 8.4 CR
2020 पैट कमिंस KKR 15.5 CR
2021 क्रिस मॉरिस RR 16.25 CR
2022 ईशान किशन MI 15.25 CR
2023 सैम कुरेन PBKS 18.5 CR
2024 मिशेल स्टार्क KKR 24.75 CR
2025 ऋषभ पंत LSG 27 CR

क्या टीम इंडिया वाशिंगटन सुंदर का गलत इस्तेमाल कर रही है? IPL कोच का बड़ा बयान

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share