IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया नहीं, इस देश के सबसे अधिक विदेशी खिलाड़ियों का नीलामी में नाम, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2026 Auction: IPL 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है। कुल 1,355 खिलाड़ियों में से 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें 244 भारतीय और 115 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

Profile

SportsTak

अपडेट:

IPL AUCTION

आईपीएल ऑक्शन

Story Highlights:

IPL 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में

359 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट जारी

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है. इसके लिए सभी फ्रेंचाइज़ टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी पूरी कर ली है. आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए कुल 1,355 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, जिसके बाद 359 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट जारी की गई है. अब इसमें से एक आंकड़ा सामने आया है कि भारत में होने वाले आईपीएल के लिए किस देश के सबसे अधिक विदेशी खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. उनकी पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है.

कितने विदेशी खिलाड़ियों को किया शॉर्ट लिस्ट ?

आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. इसमें 244 खिलाड़ी भारत के हैं, जबकि 115 विदेशी खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. सभी 10 टीमों को मिलाकर कुल 77 खिलाड़ियों के ही स्लॉट बाकी हैं, जिसमें से 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. वहीं, सभी टीमों के पर्स की कीमत मिलाकर देखें तो यह ऑक्शन 237.55 करोड़ की रकम का होने वाला है.

कितने विदेशी स्लॉट खाली ?

115 विदेशी खिलाड़ियों में सिर्फ 31 खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी. इसमें ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे, मेट हेनरी, क्विंटन डि कॉक, लियाम लिविंगस्टन जैसे खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी.

Year Ender 2025 : रोहित-विराट सहित किन-किन खिलड़ियों ने लिया संन्यास, देखें लिस्ट

आईपीएल नीलामी में जानिए किस देश के कितने खिलाड़ी शामिल हैं :- 

देश शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ी
भारत 244
इंग्लैंड 22
ऑस्ट्रेलिया 21
अफगानिस्तान 10
बांग्लादेश 7
आयरलैंड 1
मलेशिया 1
न्यूज़ीलैंड 16
साउथ अफ्रीका 16
श्रीलंका 12
वेस्ट इंडीज 9

 

IPL 2026 के ऑक्शन में RTM कार्ड का इस्तेमाल होगा या नहीं? जानें ये नियम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share