IPL 2026 Auction: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, मामूली बेस प्राइस के बाद भी हुई करोड़ों रुपये की बारिश

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए कहा जा रहा है कि इसमें अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर मोटा पैसा बरस सकता है. इस ऑक्शन में बड़े विदेशी सितारों की कमी है. ऐसे में अनजाने भारतीय क्रिकेटर्स की मौज हो सकती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Arshdeep Singh and Avesh Khan

Arshdeep Singh and Avesh Khan did a photoshoot in Johannesburg ahead of the first ODI vs South Africa (Courtesy: Instagram/Avesh Khan)

Story Highlights:

मध्य प्रदेश से आने वाले आवेश खान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.

आवेश खान को आईपीएल 2022 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में लिया था.

IPL most expensive uncapped players: आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबकी नज़रें अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन में बड़े विदेशी सितारों की कमी है. इसका फायदा घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले भारत के अनजाने खिलाड़ियों को हो सकता है. इन पर फ्रेंचाइज मोटा दांव लगा सकती है. आकिब नबी, कार्तिक शर्मा जैसे कुछ नाम हैं जिनकी काफी चर्चा ऑक्शन से पहले हो रही है.

IPL 2026 Auction से पहले दीपक हुड्डा समेत 4 भारतीयों की बॉलिंग पर बैन!

आईपीएल ऑक्शन में पहले भी कुछ अनजाने भारतीय क्रिकेटर्स को लेने के लिए फ्रेंचाइज के बीच होड़ दिखी है. इसका नतीजा रहा है कि कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर ऑक्शन में मोटा पैसा बरसा और वे रातोंरात सुर्खियों में आ गए. इनमें से कुछ ने फिर आईपीएल में भी चमक बिखेरी तो कुछ खेलने का इंतजार ही करते रह गए. आगामी आईपीएल ऑक्शन से पहले जान लेते हैं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी कौन हैं.

आईपीएल का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी

 

मध्य प्रदेश से आने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान आईपीएल इतिहास के अभी तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे हैं. उन्हें आईपीएल 2022 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. वे दो सीजन तक इस टीम के लिए खेले और 22 मैच में 26 विकेट लिए. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड के जरिए उन्हें लिया. हालांकि वहां से भी 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिए गए.

बिना खेले इस अनकैप्ड खिलाड़ी को मिले 9.25 करोड़ रुपये

 

आवेश के बाद सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर कृष्णप्पा गौतम का नाम आता है. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 ऑक्शन में 9.25 करोड़ रुपये में लिया था. लेकिन सीएसके ने कर्नाटक से आने वाले इस बॉलर को एक भी मैच नहीं खिलाया था.

आईपीएल इतिहास के अभी तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

खिलाड़ी टीम कीमत साल
आवेश खान लखनऊ सुपर जायंट्स 10 करोड़ रुपये 2022
कृष्णप्पा गौतम चेन्नई सुपर किंग्स 9.25 करोड़ रुपये 2021
शाहरुख खान पंजाब किंग्स 9 करोड़ रुपये 2022
राहुल तेवतिया गुजरात टाइंट्स 9 करोड़ रुपये 2022
क्रुणाल पंड्या मुंबई इंडियंस 8.80 करोड़ रुपये 2018
वरुण चक्रवर्ती किंग्स इलेवन पंजाब 8.40 करोड़ रुपये 2019
समीर रिजवी चेन्नई सुपर किंग्स 8.40 करोड़ रुपये 2024

IPL में पैसों की बारिश! 2008 से 2025 तक हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share