आईपीएल 2026 ऑक्शन में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर फोकस रहने वाला है. फ्रेंचाइज के पास पैसा कम है और जगह भी कम भरनी है, साथ ही ज्यादा बड़े विदेशी खिलाड़ी भी इसमें नहीं है. ऐसे में घरेलू क्रिकेट में कमाल करने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की मौज हो सकती है. कुछ नाम ऐसे हैं जिनकी काफी चर्चा है और माना जा रहा है कि इन्हें लेने के लिए ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइज में कड़ा मुकाबला हो सकता है. ऑक्शन से पहले जान लेते हैं कि कौनसे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर मोटी बोली लग सकती है.
ADVERTISEMENT
IPL 2026 Auction: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
कार्तिक शर्मा
राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा 20 साल के हैं. वे लॉअर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और तूफानी अंदाज में खेलते हैं. कार्तिक छक्के उड़ाने की क्षमता के चलते सुर्खियों में हैं. 19 साल की उम्र में उन्हें जेएसडब्ल्यू ने साइन कर लिया था. कार्तिक शर्मा ने 12 टी मैचों में अभी तक 164 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं. इनमें 28 छक्के शामिल है. कार्तिक ने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू पर ही शतक लगाए थे. वे विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं. कार्तिक के खेल की तारीफ केविन पीटरसन और आर अश्विन भी कर चुके हैं. उन्होंने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रायल भी दिया था.
आकिब नबी
जम्मू कश्मीर से आने वाला यह तेज गेंदबाज पिछले सीजन से सबसे सफल रहा है. आकिब नबी पिछले रणजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे. इस साल भी पहले हाफ में तेज गेंदबाजों में वे ही सबसे आगे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी आकिब ने कमाल किया था. उन्होंने सात मैच में 15 शिकार किए थे. वे कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ नेट बॉलर के तौर पर रह चुके हैं.
प्रशांत वीर
उत्तर प्रदेश से आने वाले प्रशांत वीर ऑलराउंडर हैं. वे बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. 20 साल के प्रशांत ने हाल ही में यूपी के लिए अंडर 23 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में साथ-साथ खेले थे. इनके लिए उन्होंने मुंबई से कोलकाता के बीच लगातार सफर भी किया था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 170 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाने के साथ ही 6.76 की इकॉनमी से नौ विकेट लिए थे. वे सबसे पहले यूपी टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए सुर्खियों में आए थे.
अशोक शर्मा
राजस्थान से आने वाले अशोक शर्मा पहले आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. वे कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स में शामिल रहे हैं. लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. अशोक शर्मा लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं. उन्होंने हालिया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया. अशोक ने सात मैच में 12.10 की औसत और 8.84 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए, यह ग्रुप स्टेज तक के सर्वाधिक हैं.
क्रेंस फुलेत्रा
सौराष्ट्र से आने वाले क्रेंस फुलेत्रा चाइनामैन बॉलर हैं. वे पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ नेट बॉलर के रूप में रहे हैं. वे एक समय पर एडम जैंपा को रिप्लेस करने के करीब थे. लेकिन उन्होंने ऑक्शन में नाम रजिस्टर नहीं कराया था. इससे वे आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सके. फुलेत्रा ने अभी तक सौराष्ट्र के लिए दो ही टी20 मैच खेले हैं. सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने ही इस अनजाने गेंदबाज का नाम सनराइजर्स को बताया था. चाइनामैन बॉलिंग के चलते अब कई फ्रेंचाइज ने उनमें दिलचस्पी दिखाई है.
KKR के पास सबसे ज्यादा पैसे, जानें किस फ्रेंचाइज के पास कितने स्लॉट बाकी
ADVERTISEMENT










