IPL 2026 Retention: कॉनवे की छुट्टी, आईपीएल ऑक्शन से पहले मैक्सवेल-अय्यर समेत ये धाकड़ ख‍िलाड़ी हो सकते हैं रिलीज

IPL 2026 Retentions Players: आईपीएल फ्रेंचाइज़ अगले महीने होने वाले मिनी ऑक्शन की तैयारी कर रही हैं. इस बार कोई मेगा ऑक्शन नहीं है, इसलिए फ्रेंचाइज़ जितने चाहें उतने खिलाड़ियों को रिटेन या रिलीज़ कर सकती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ग्लेन मैक्सवेल

Story Highlights:

वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स रिलीज कर सकती है.

अय्यर को कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

IPL 2026 Release Players: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की डेडलाइन का काउंट डाउन शुरू हो गया है. सभी फ्रेंइचाज शनिवार 15 नवंबर को साफ कर देगी कि वह अपने किस ख‍िलाड़ी को रिलीज कर रही है और किसे रिटेन. आईपीएल फ्रेंचाइज़ अगले महीने होने वाले मिनी ऑक्शन की तैयारी कर रही हैं.

Live Updates: सैमसन CSK से जुड़े, जडेजा को ट्रेड में चार करोड़ का नुकसान

इस बार कोई मेगा ऑक्शन नहीं है, इसलिए फ्रेंचाइज़ जितने चाहें उतने खिलाड़ियों को रिटेन या रिलीज़ कर सकती है. बस वह अपने स्क्वॉड में अधिकतम 25 खिलाड़ी ही रख सकती है और सैलेरी कैप भी 120 करोड़ से ज्यादा नहीं होना चाहिए. डेडलाइन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार डेवॉन कॉनवे ने टीम से अलग होने की पुष्टि कर दी है. उनके अलावा कई ऐसे धाकड़ ख‍िलाड़ी भी हैं, जो डेडलाइन से पहले रिलीज हो सकते हैं.

जडेजा और सैमसन ट्रेड

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा और सैम कुरेन के ट्रेड की खबरों ने रिटेंशन को काफी रोचक बना दिया. राजस्थान रॉयल्स ने जडेजा और कुरेन के बदले सैमसन को चेन्नई को सौंप दिया है.

वेंकटेश अय्यर: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल की मेगा नीलामी में वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये की रकम खर्च की थी, लेकिन यह दांव रंग नहीं लाया. इस ऑलराउंडर ने 11 मैचों में 20.29 की औसत और 139.22 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 142 रन बनाए. इतनी बड़ी रकम होने के कारण उम्मीद है कि केकेआर उन्हें रिलीज कर देगा और अपनी राशि बढ़ाने के लिए उन्हें शायद कम कीमत पर वापस खरीद लेगा.

दीपक चाहर: मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर को पिछले साल 9.25 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उनका प्रभावी नहीं रहा. 14 मैचों में 34.18 की औसत और 9.17 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए. उनकी बार-बार होने वाली चोटों और डेथ ओवरों में संघर्ष को देखते हुए फ्रेंचाइज उन्हें रिलीज कर सकती है.

मयंक यादव: चोटों ने मयंक यादव के शानदार आईपीएल करियर को पटरी से उतार दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले साल 11 करोड़ में उन्हें रिटेन किया था, मगर वह केवल 2 मैच खेले. उनकी फिटनेस को लेकर अनिश्चितता के चलते फ्रेंचाइज उन्हें रिलीज़ कर सकती है.

रवि बिश्नोई: पिछले सीजन 11 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए रवि बिश्नोई का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन काफी खराब रहा. उन्होंने 11 मैचों में 10.84 की इकॉनमी रेट से केवल 9 विकेट लिए. एलएसजी अपने गेंदबाजी विभाग को तरोताजा करने और कम कीमत पर उन्हें वापस लाने के लिए उन्हें रिलीज कर सकती है.

लियम लिविंगस्टन: डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम काफी हद तक स्थिर है, लेकिन अपनी पर्स को मजबूत करने के लिए वह लियम लिविंगस्टन को टीम से अलग कर सकती है. 8.75 करोड़ में खरीदे गए लिविंगस्टन ने 10 मैचों में 16 की औसत और 133.33 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 112 रन बनाए और सिर्फ़ 2 विकेट लिए.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क: दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टीम में शामिल करने के लिए पिछले साल 9 करोड़ (RTM कार्ड का इस्तेमाल करके) खर्च किए थे, लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ प्रभावित करने में नाकाम रहा। 6 मैचों में उन्होंने 9.17 की औसत से सिर्फ़ 55 रन बनाए.

डेवोन कॉनवे: बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की चेन्नई सुपर किंग्स से छुट्टी हो गई है. पिछले साल नीलामी में कॉनवे को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, मगर वह कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए. कॉनवे ने खुद फ्रेंचाइज से अलग होने की पुष्टि कर दी है.

ग्लेन मैक्सवेल: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का पंजाब किंग्समें तीसरा कार्यकाल उनके लिए योजना के अनुसार नहीं रहा, क्योंकि पिछले सीज़न में वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे थे. मैक्सवेल ने पिछले साल की उपविजेता टीम के लिए सात मैचों में 8 की औसत से केवल 48 रन बनाए थे, इससे पहले कि वह चोट के कारण बाहर हो गए. अब 37 साल के हो चुके मैक्सवेल को आगामी नीलामी में जहाँ भी उतरेंगे, अपने प्रदर्शन से अपनी प्रतिष्ठा को साबित करना होगा.

जडेजा RR और सैमसन CSK में शामिल, शमी समेत आठ खिलाड़ी भी ट्रेड, IPL ने लगाई मुहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share