IPL Auction 2026 : विदेशी सितारों को अब नहीं मिलेगी रिकॉर्डतोड़ सैलरी, नीलामी के बदले नियम जानना है बेहद जरूरी

आईपीएल 2026 नीलामी का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में किया जाएगा. इस दौरान कई नियमों को बदला गया है. विदेशी खिलाड़ियों पर सैलरी कैप 18 करोड़ है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आईपीएल नीलामी 2026

Story Highlights:

आईपीएल मिनी नीलामी 16 दिसंबर को होने वाली है

इस नीलामी में कई नियम बदले गए हैं

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 नीलामी का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा. बीसीसीआई ने मंगलवार को 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. ऐसे में सिर्फ 77 स्लॉट्स हैं और 10 टीमें हैं. इस लिस्ट में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी हैं. पूल में 224 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी हैं. वहीं 14 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी हैं. ऐसे में हम आपके लिए नीलामी के 5 नियम ऐसे लेकर आए हैं जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है.

अभिषेक शर्मा को अभी भी इस एक शख्स से लगता है सबसे ज्यादा डर, पिता का खुलासा

1. सबसे ज्यादा पर्स

हर टीम को 2026 के लिए अपनी 25 खिलाड़ियों वाली टीम बनाने के लिए 125 करोड़ रुपये मिलेंगे. चूंकि ये एक छोटी नीलामी (मिनी ऑक्शन) है, इसलिए हर टीम के पास अलग-अलग पैसे बचे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है, इसलिए उनके पास सबसे ज्यादा पैसे हैं जो 64.8 करोड़ रुपये. दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम पैसे बचे हैं जो सिर्फ 2.2 करोड़ रुपये.

2. विदेशी स्लॉट

एक टीम के भीतर कुल 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. इसमें हर फ्रेंचाइज सिर्फ 8 विदेशी खिलाड़ियों को ही ले सकती है.

3. विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी पर कैप

इस मिनी ऑक्शन से विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी पर कैप (सीमा) लगा दी गई है. अब कोई विदेशी खिलाड़ी जितनी भी बोली लगवाए, उसे ज्यादा से ज्यादा 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. या तो 18 करोड़ (जो सबसे ज्यादा रिटेंशन प्राइस था) या मेगा ऑक्शन में हुई सबसे ऊंची बोली, इनमें से जो कम हो, वही अधिकतम सैलरी होगी. मेगा ऑक्शन में सबसे महंगी बोली 27 करोड़ की लगी थी (लखनऊ ने ऋषभ पंत पर खर्च की), इसलिए इस बार विदेशी खिलाड़ी को अधिकतम 18 करोड़ ही मिलेंगे. बाकी जो पैसा बोली में लगा होगा (18 करोड़ से ऊपर वाला हिस्सा), वो सारा पैसा BCCI को चला जाएगा. BCCI उस पैसे को खिलाड़ियों को बेहतर बनाने के अपने प्रोग्राम में लगाएगी.

4. विदेशी खिलाड़ियों पर बैन

आईपीएल जनरल काउंसिल ने पहले ही मेगा नीलामी में साफ कर दिया था कि कोई भी विदेशी खिलाड़ी तभी खुद को रजिस्टर करे अगर वो पूरी तरह फिट और सीजन के लिए उपलब्ध है. अगर वो ऐसा नहीं करता है तो इसपर एक साल का बैन लग जाएगा. वहीं अगर कोई खिलाड़ी मेगा नीलामी में बिकता है और टूर्नामेंट से पहले अपना नाम वापस ले लेता है तो फिर उसे अगले दोनों मिनी नीलामी के लिए बैन कर दिया जाता है. इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक को इसलिए इस सीजन और अगले सीजन के लिए बैन किया गया है.

5. क्या इस नीलामी में राइट टू मैच कार्ड है?

बता दें कि राइट टू मैच कार्ड सिर्फ मेगा नीलामी में ही होता है. मिनी नीलामी में अगर किसी रिलीज खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में लेना होता है तो आपको फिर विरोधी टीमों के खिलाफ बोली लगानी पड़ती है.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले कैसे कटघरे में आ सकते हैं गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share