पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग आईपीएल 2026 की नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे. यह नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होनी है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल पंजाब टीम के कोच बने पोंटिंग वहां नहीं पहुंच पाएंगे. टीम चार खिलाड़ियों को साइन कर सकती है, लेकिन पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे. दरअसल, पोंटिंग का ऑस्ट्रेलिया के चैनल सेवन नेटवर्क के साथ एशेज सीरीज की कमेंट्री का कॉन्ट्रैक्ट है. तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहा है, इसलिए वे नीलामी मिस कर देंगे.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीकी कोच ने किसे ठहराया दोषी? कहा- टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पोल खोल दी
श्रेयस अय्यर होंगे नीलामी में
पोंटिंग के न आने पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम का नेतृत्व करेंगे. अय्यर अभी चोटिल हैं. अक्टूबर 25 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए उन्हें चोट लगी थी. वह इन दिनों मैदान से बाहर हैं. क्रिकबज के अनुसार, 10 दिसंबर तक फ्रेंचाइज को बीसीसीआई को अपने प्रतिनिधियों के नाम बताने थे. बीसीसीआई के सूत्रों से पता चला कि पंजाब ने अय्यर का नाम लिस्ट में डाला है. नीलामी हॉल में आठ और बाहर छह सदस्यों को रहने की इजाजत है. सूत्रों का कहना है, "अय्यर अबू धाबी जाएंगे, जब तक आखिरी वक्त में कोई बदलाव न हो."
पहले भी कई कप्तानों ने नीलामी संभाली है. गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहते हुए गए थे. आईपीएल 2024 की नीलामी में ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली.
विटोरी अबू धाबी पहुंचेंगे
एशेज की वजह से पोंटिंग भले ही न आएं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच डेनियल वेटोरी नीलामी में हिस्सा लेंगे. आईपीएल में वे सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच हैं. क्रिकबज के मुताबिक, विटोरी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से पांच टेस्ट मैचों के बीच अबू धाबी जाने की इजाजत मांगी है. सीए प्रवक्ता ने कहा कि यह व्यवस्था पिछले साल जैसी ही होगी. तब वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच जेद्दा नीलामी गए थे.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर और टॉम मूडी भी अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया से अबू धाबी उड़ान भरेंगे. नीलामी की रौनक बढ़ने वाली है, लेकिन पंजाब के लिए पोंटिंग का न आना थोड़ा झटका जरूर लगेगा. ऐसे में देखना होगा कि अय्यर कैसे टीम की मदद करते हैं.
KKR वेंकटेश अय्यर को फिर से टीम में करेगी शामिल? हेड कोच ने दे दिया जवाब
ADVERTISEMENT










