कुमार संगकारा पर फिर राजस्थान रॉयल्स का भरोसा, IPL 2026 के लिए थमाया हेड कोच का जिम्मा, कोचिंग स्टाफ भी बदला

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 सीजन के लिए कुमार संगकारा को हेड कोच का पद सौंपा है. संगकारा टीम के डायरेक्टर भी रहेंगे. उन्होंने राहुल द्रविड़ को रिप्लेस किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कुमार संगकारा

Story Highlights:

राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा ऐलान किया है

कुमार संगकारा को नया हेड कोच बनाया है

राजस्थान रॉयल्स की टीम में आईपीएल 2026 सीजन के लिए लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पहले ट्रेड के जरिए संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने. उससे पहले राहुल द्रविड़ ने हेड कोच का पद छोड़ा था. ऐसे में अब फ्रेंचाइज ने बड़ा ऐलान किया है और टीम के डायरेक्टर कुमार संगकारा को हेड कोच का पद सौंप दिया गया है. कुमार संगकारा पहले भी टीम के हेड कोच रह चुके हैं और साल 2021 से राजस्थान रॉयल्स के साथ टीम के डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं.

शुभमन गिल अगर गुवाहाटी टेस्ट से हुए बाहर तो किसे मिलेगा उनकी जगह मौका?

2021 से 2024 तक रह चुके हैं हेड कोच

बता दें कि संगकारा साल 2021 से 2024 तक टीम के हेड कोच का जिम्मा संभाल चुके हैं. इसके बाद साल 2025 एडिशन में द्रविड़ ने उनसे ये पद लिया. लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद द्रविड़ ने इस साल अपना पद छोड़ दिया. द्रविड़ की कोचिंग में राजस्थान की टीम आईपीएल 2025 में 9वें पायदान पर रही. टीम ने 14 मैचों में 8 पाइंट्स हासिल किए. वहीं संगकारा की कोचिंग में टीम ने साल 2022 का फाइनल और साल 2024 के प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई किया था.

क्या बोले संगकारा

संगकारा ने कहा कि, हेड कोच के पद पर वापस आकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इस टैलेंटेड ग्रुप के साथ काम करना जारी रखूंगा. हमारे पास एक मजबूत कोचिंग टीम है. विक्रम, ट्रेवर, शेन और सिड सभी के पास अपने अपने एरिया का अच्छा अनुभव है. ऐसे में हम खिलाड़ियों को बेस्ट तरीके से तैयार करेंगे. हमें पता है कि हमें क्या करना है. हम एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं.

राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने क्या कहा

राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने कहा कि, हम संगकारा को हेड कोच के तौर पर वापस पाकर काफी खुश हैं. इस समय टीम को उनकी जरूरत है. उनकी लीडरशिप क्वालिटी और टीम की समझ हमारे लिए कमाल करेगी. कुमार पर हमने लीडर के तौर पर हमेशा ही भरोसा रखा है. वो शांत और उनका क्रिकेटिंग दिमाग कमाल का है. ऐसे में वो हमारी टीम को अगले दौर के लिए तैयार करने में अपना अहम योगदान देंगे.

कोलकाता टेस्ट में भारत अपने ही खेल में हार गया! बवुमा ने जीत के बाद उड़ाया मजाक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share