पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल और जॉश इंग्लिस को IPL नीलामी से ठीक पहले क्यों किया रिलीज, रिकी पोंटिंग का बड़ा खुलासा

पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने इस बात पर से पर्दा उठाया है कि उन्होंने आखिरी ग्लेन मैक्सवेल और जॉश इंग्लिस को क्यों रिलीज किया. पोंटिंग ने कहा कि वो पूरे सीजन उपलब्ध नहीं रहेंगे, इसलिए हमने ऐसा किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ग्लेन मैक्सवेल

Story Highlights:

पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को रिलीज कर दिया

ऐसा क्यों हुआ रिकी पोंटिंग ने इसकी वजह बताई

पंजाब किंग्स ने 15 नवंबर को रिटेंशन की आखिरी तारीख पर सबको चौंका दिया. उन्होंने अपने स्टार विकेटकीपर जॉश इंग्लिस को रिलीज कर दिया. PBKS ने 2025 के रनर-अप होने के नाते अपने ज्यादातर अहम खिलाड़ियों को रखा और कुल 21 प्लेयर्स रिटेन किए.

IPL 2026 Retentions: मेगा ऑक्शन से पहले बरसे करोड़ों, अब हो गई छुट्टी

मैक्सवेल को भी किया रिलीज

इंग्लिस के अलावा टीम ने ग्लेन मैक्सवेल, एरोन हार्डी, कुलदीप सेन और प्रवीण दुबे को भी छोड़ दिया. अगले महीने होने वाली नीलामी से पहले ये फैसले लिए गए. इंग्लिस का रिलीज होना सबसे बड़ा सरप्राइज रहा. किसी को उम्मीद नहीं थी. फ्रेचाइज ने अपना कोर ग्रुप रखा है.

रिटेंशन वाले दिन हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए मैक्सवेल और इंग्लिस को छोड़ने की वजह बताई. उन्होंने कहा, "मैं ग्लेन को बहुत पसंद करता हूं और वो खेल में क्या लाता है. लेकिन पिछले साल हम उनसे बेस्ट नहीं निकाल पाए."

पोंटिंग ने आगे कहा, "इस सीजन के लिए हमने सोचा कि वो स्टार्टिंग टीम का हिस्सा नहीं होंगे, इसलिए रिलीज करने का फैसला किया."

इंग्लिस को क्यों छोड़ा?

इंग्लिस का रिलीज होना हैरानी भरा था क्योंकि मैक्सवेल के उलट उन्होंने पिछले IPL में अच्छा खेला था. क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वो स्टार परफॉर्मर रहे थेय

पोंटिंग ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई बैटर पूरे सीजन उपलब्ध नहीं रहेंगे. "जोश शानदार प्लेयर हैं. मैं उन्हें आगे भी स्क्वॉड में रखना चाहता था. लेकिन इस साल वो टूर्नामेंट के ज्यादातर मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसी वजह से उन्हें रिटेन करना मुश्किल था.''

PBKS द्वारा रिलीज किए गए प्लेयर्स:

जॉश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, एरन हार्डी, कुलदीप सेन, प्रवीण दुबे.

PBKS के जरिए रिटेन किए गए प्लेयर्स:

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसेन, हरप्रीत ब्रार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुशीर खान, अविनाश, हरनूर पन्नू, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, विष्णु विनोद.

शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट से हो सकते हैं बाहर, गर्दन में है खिंचाव

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share