IPL 2026 Auction: फ्रेंचाइजियों के बीच इन टॉप 3 विकेटकीपर्स को लेकर हो सकती है जंग, ये हैं नाम

आईपीएल 2026 नीलामी में कुछ टीमें ऐसी हैं जिनका पूरा फोकस विकेटकीपर पर है. ऐसे में हम आपके लिए उन विकेटकीपर्स की लिस्ट लेकर आए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते क्विंटन डिकॉक

Story Highlights:

आईपीएल 2026 नीलामी की शुरुआत 16 दिसंबर से हो रही है

इस नीलामी में सभी की नजरें विकेटकीपर्स पर होंगी

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की नीलामी अबू धाबी में आयोजित होगी. 16 दिसंबर को इसका आयोजन होगा. 10 फ्रेंचाइजियों के बीच 77 स्लॉट्स के लिए लड़ाई होगी. इस दौरान जिस एक कैटेगरी पर सभी की नजरें होंगी वो विकेटकीपर बैटर्स की होगी. ऐसे में हम आपके लिए तीन विदेशी विकेटकीपरों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनपर हर फ्रेंचाइज की नजर होगी.

IPL 2026 Auction में इन अनजाने भारतीयों पर बरसेगा पैसा!

क्विंटन डिकॉक

साउथ अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है और खेलने को लेकर वो पहले से ज्यादा जोशीले नजर आ रहे हैं. भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में दूसरे टी20 मैच में उसने सिर्फ 46 गेंदों पर 90 रन ठोक दिए. वह ऊपरी क्रम में तेजी से रन बनाने वाले बैटर हैं और भारतीय मैदानों पर कीपिंग का अच्छा अनुभव भी रखते हैं. इसलिए नीलामी में उनके लिए टीमों के बीच अच्छी खासी बोली लग सकती है.

टिम सीफर्ट

न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी तेज तर्रार टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज है. टीमों के लिए नीलामी में वह एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने 77 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 142 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. अब तक आईपीएल में वह सिर्फ तीन मैच ही खेल पाए हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स व दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

जॉनी बेयरस्टो

इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का आईपीएल में कई टीमों के साथ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने दो मैच खेले और करीब 185 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उसकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है, तो कई टीमें उन्हें खरीदने की कोशिश कर सकती हैं.

मुंबई इंडियंस, RCB, RR और हैदराबाद को नीलामी में क्या चाहिए, यहां जानें सबकुछ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share