ADVERTISEMENT
राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग इस उम्मीद में हैं कि उन्हें आईपीएल 2026 के लिए फुल-टाइम कप्तानी मिल सकती है. टीम के पूर्व कप्तान संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड हो चुके हैं. उनके जाने के बाद रियान पराग ने पहली बार कप्तानी को लेकर खुलकर बात की है. फिलहाल वह घरेलू क्रिकेट में असम की ओर से खेल रहे हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा हैं.
वाशिंगटन सुंदर को लेकर टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भड़के अश्विन, कहा - पता नहीं...
8 मैचों में की थी कप्तानी
बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के 7-8 मैचों में कप्तानी की थी. अब संजू सैमसन के नहीं रहने से यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और नए-नए जुड़े रवींद्र जडेजा के बीच कप्तानी की रेस रोचक हो गई है. हालांकि अंतिम फैसला फ्रेंचाइजी ही लेगी.
मैंने 80-85 प्रतिशत फैसले सही लिए
रियान पराग ने कहा, “मैंने पिछले सीजन में 7-8 मैचों में कप्तानी की. ड्रेसिंग रूम में हम सब मिलकर फैसले लेते हैं. मैंने 80-85 प्रतिशत चीजें सही कीं.” उन्होंने आगे कहा कि वह अभी कप्तानी को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. टीम मालिक मनोज बडोले पहले ही कह चुके हैं कि नीलामी के दौरान कप्तान का ऐलान होगा. 16 दिसंबर को अबू धाबी में मेगा ऑक्शन होना है.
पराग ने साफ कहा, “मनोज बडोले सर ने कहा था कि नीलामी के समय कप्तानी का फैसला लेंगे. अभी सोचने से कोई फायदा नहीं, इससे सिर्फ मेरी मेंटल स्पेस खराब होगी. टीम मैनेजमेंट को जो सही लगेगा, वही करेंगे. जो भी फिट बैठेगा, वही कप्तान बनेगा. मैं अपना हाथ उठाने को तैयार हूं. अगर उन्हें लगता है कि मैं इसके लिए फिट हूं तो मैं पूरा योगदान देने को तैयार हूं.”
कप्तानी आसान नहीं: पराग
पराग ने कहा, “लोगों को लगता है कप्तानी करना बहुत आसान है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. कप्तानी से फेम मिलती है, लेकिन इसके साथ बहुत मेहनत भी करनी पड़ती है. मीटिंग्स, स्पॉन्सर शूट, मीडिया से बात करना – इन सबने मुझे एक इंसान के तौर पर और परिपक्व बनाया है.”
शे हॉप ने चोटिल न्यूजीलैंड को शतक से दिया 'घाव', जीत से 319 रन दूर वेस्टइंडीज
ADVERTISEMENT










