संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड हो चुके हैं और आईपीएल 2026 में पीली जर्सी में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पिछले आईपीएल सीजन से ही ये चर्चा चल रही थी कि चेन्नई को जल्द ही एमएस धोनी का कोई उत्ताराधिकारी ढूंढना होगा और अब लगता है कि सैसमन के रूप में उनकी खोज पूरी हो चुकी है. फ्रेंचाइज ने इस ट्रेड के साथ राहत की सांस ली है.
ADVERTISEMENT
बेन स्टोक्स ने चकनाचूर किया 89 साल पुराना रिकॉर्ड, गेंदबाजी में बवाल
19 साल की उम्र में जब धोनी से मिले थे सैमसन
सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के जरिए शेयर किए गए एक वीडियो में कहा कि, मैं जब 19 साल का था तब मैं पहली बार एमएस धोनी से मिला था. इस दौरान मैंने उनसे 10-12 दिन तक बात की. वहीं मेरे कुछ दोस्तों ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स का ड्रेसिंग रूम आईपीएल फ्रेंचाइज के टॉप ड्रेसिंग रूम में से एक है.
सैमसन ने का खुलासा
सैमसन ने कहा कि, मेरे चेन्नई में कई दोस्त हैं. लेकिन एक खिलाड़ी वहां ऐसा है जिसे सभी जानते हैं. उनका नाम एमएस धोनी है. मेरी उनसे 19 साल की उम्र में मुलाकात हुई थी. जब मैं 19 साल का था तब मेरा चयन टीम इंडिया में हुआ था. मैं यूके दौरे पर गया. धोनी भाई वहां कप्तान थे. मैं पहली बार उनसे मिला. मैंने 10-20 दिन उनसे बात की. इसके बाद मैं उन्हें आईपीएल में देखने लगा. हमेशा फैंस उनकी तारीफ करते हैं. आसपास कई सारे लोग रहते हैं. फिर मैं वही सोचता हूं कि अभी काफी लोग हैं, मैं उनसे अलग मिलूंगा.
सैमसन ने आगे कहा कि, शायद किस्मत को यही मंजूर था कि हम एक दूसरे संग खेलें. पिछले कुछ महीनों से मैं काफी ज्यादा उत्साहित था. मैं उनके साथ ब्रेकफास्ट करना चाहता हूं, प्रैक्टिस करना चाहता हूं, उनके साथ क्रिकेट खेलना चाहता हूं. ये सब सोचकर ही मैं खुश हो रहा हूं.
सैमसन ने आगे बताया कि, मैंने कई चीजें सीखे हैं. पिछले 10 से 14 सालों से आईपीएल खेल रहा हूं. मुझे लगता है कि अलग अलग फ्रेंचाइज में मेरे दोस्त हैं. मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं अभी चेन्नई का हिस्सा बना हूं. लेकिन जितने भी खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रहे हैं, उन्होंने ने भी यहां के ड्रेसिंग रूम की तारीफ की है. मैंने चेन्नई के बारे में कुछ खराब नहीं सुना है. मैंने सिर्फ अच्छी चीजें ही सुनी हैं. ऐसे में इस तरह की कहानियां आपको हमेशा ही मोटिवेट करती हैं.
ऐसा रिटर्न कैच नहीं देखा होगा, मिचेल स्टार्क ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती
ADVERTISEMENT










