IPL 2025 में KKR क्यों हो रही है फ्लॉप, डिफेंडिंग चैंपियन को क्या हुआ? ये तीन बड़े कारण आए सामने

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक सीजन में 3 मुकाबलों में 2 गंवा चुकी है. टीम का कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पा रहा है.

Profile

SportsTak

1kkr

1/7

|

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 अब तक खराब साबित हुआ है. टीम पाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है और टीम का नेट रन रेट -1.428 है.
 

2. kkr

2/7

|

केकेआर को सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली. इसके बाद टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत मिली. लेकिन मुंबई इंडियंस के घर पर टीम 8 विकेट से हार गई. 
 

3. kkr

3/7

|

केकेआर की टीम जिस तरह से खेल रही है, उसे देख ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि टीम डिफेंडिंग चैंपियन है. ऐसे में आपके लिए तीन कारण लेकर आए हैं कि आखिरी केकेआर से कहां गलती हो रही है.
 

4. venkatesh iyer

4/7

|

वेंकटेश और रिंकू का फ्लॉप होना- वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ देकर रिटेन किया लेकिन अब तक ये खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहा है. वहीं रिंकू सिंह को भी रिटेन किया गया लेकिन रिंकू भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. 
 

5. kkr

5/7

|

पेस गेंदबाजी में नहीं दिख रहा दम- हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और स्पेंसर जॉनसन कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. तीनों ही गेंदबाज ने तो शुरुआती अटैक कर पा रहे हैं और न ही विरोधी टीम को अपनी गेंदबाजी से तंग कर पा रहे हैं.
 

6. andre russell

6/7

|

आंद्रे रसेल फ्लॉप- केकेआर की सबसे बड़ी ताकत आंद्रे रसेल भी अब तक फ्लॉप रहे हैं. रसेल को मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी मिली और उन्होंने दो विकेट लिए. लेकिन रसेल जिस चीज के लिए जाने जाते हैं, वो अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं.
 

7. ajinkya rahane

7/7

|

केकेआर की टीम को अगर टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो उन्हें हर हाल में टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में कमाल करना होगा. रहाणे बल्ले से ठीक ठाक कर रहे हैं लेकिन कप्तानी में वो ज्यादा एक्टिव नहीं दिखे हैं.
 

Related Photo-Gallery
follow whatsapp