IPL 2025 में इन पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली तूती, भविष्य में टीम इंडिया का बन सकते हैं हिस्सा

IPL 2025 सीजन को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए रोक दिया गया है. लेकन ये पांच अनकैप्ड खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

IPL 2025  1

1/7

|

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव व युद्ध जैसे हालातों के चलते IPL 2025 सीजन को बीच में ही रोककर एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है. जिससे आईपीएल का बाकी 2025 सीजन फिर से जल्द शुरू होगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अभी तक किन पांच अनकैप्ड खिलाडयों ने दिल जीता. 
 

वैभव सूर्यवंशी

2/7

|

राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया. वैभव ने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद उनका बल्ला रुका नहीं. वैभव अभी तक पांच मैचों में राजस्थान के लिए 155 रन बना चुके हैं और इसमें 101 रन की पारी भी शामिल है. 

प्रियांश आर्या

3/7

|

पंजाब किंग्स से खेलने वाले धाकड़ ओपनर प्रियांश आर्या का बल्ला भी जमकर गरजा है. प्रियांश ने दिल्ली के सामने 70 रन की पारी खेली लेकिन उसके बाद मैच रोक दिया गया. प्रियांश अभी तक 12 मैचों में 417 रन बना चुके हैं और इसमें एक शतक भी शामिल है. 

दिग्वेश राठी

4/7

|

लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम से खेलने वाले स्पिनर दिग्वेश राठी ने भी अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता. राठी अभी तक 11 आईपीएल मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

आयुष म्हात्रे

5/7

|

वैभव सूर्यवंशी के बाद 17 साल के आयुष म्हात्रे ने बीच सीजन चेन्नई सुपर किंग्स में आते ही अपनी जगह पक्की कर ली. आयुष म्हात्रे को रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के चलते शामिल किया गया और अभी तक वह पांच मैचों में 32.60 की औसत से 163 रन बना चुके हैं. 
 

आशुतोष शर्मा

6/7

|

दिल्ली कैपिटल्स के लिए निचले क्रम में खेलने वाले आशुतोष शर्मा को जब भी मौका मिला तो उन्होंने उसे भुनाया है. तूफानी बल्लेबाजी और बेहतरीन फिनिशर का रोल अदा करने वाले आशुतोष शर्मा 10 मैचों में 186 रन बना चुके हैं. जिसमें 12 छक्के और 13 चौके शामिल हैं. 

प्रियांश आर्या

7/7

|

वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या और आयुष महत्रे जैसे खिलाड़ी जहां अपनी फ्रेंचाइज टीम के लिए भविष्य के स्टार नजर आ रहे हैं. वहीं इन खिलाड़ियों को भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए भी देखा जा सकता है. ये सभी खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम बनाना चाहेंगे.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp