ऋषभ पंत ने बनाए तीन बड़े रिकॉर्ड, कोहली, धोनी को पछाड़ सहवाग के मुकाम पर रखा कदम

Rishabh Pant : ऋषभ पंत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे अधिक 2731 रन बनाने वाले पहले बलेबाज बन गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ऋषभ पंत 1

1/7

|

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में ऋषभ पंत ने सबका दिल जीत लिया. पंत ने इंजर्ड होने के बावजूद बैटिंग करने का फैसला किया और उन्होंने 54 रन की पारी की साथ तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

ऋषभ पंत 2

2/7

|

ऋषभ पंत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे अधिक 2731 रन बनाने वाले पहले बलेबाज बन गए हैं और इस मामले में उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया.

विराट कोहली और  रोहित शर्मा 3

3/7

|

ऋषभ पंत के बाद 2716 रन रोहित शर्मा के नाम तो 2617 रन विराट कोहली और इसके बाद 2512 रन के साथ शुभमन गिल विराज मान हैं.

ऋषभ पंत 4

4/7

|

ऋषभ पंत ने अपनी पारी के दौरान दो छकक लगाये. जिससे वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 90 छक्के लगाने वाले पहले एक्टिव क्रिकेटर बन गए हैं.

ऋषभ पंत 5

5/7

|

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में जहां सिर्फ 82 इनिंग में 90 छक्के लगाये. वहीं वीरेंद्र सहवाग ने 174 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था. इसके बाद 88 छक्के रोहित शर्म के नाम दर्ज हैं.

​​​​​​​ऋषभ पंत 6

6/7

|

ऋषभ पंत ने जैसे ही चौथे टेस्ट मैच में फिफ्टी जड़ी तो वह एक मामले में धोनी से भी आगे आ गए. SENA देशों में सबसे अधिक बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले पंत अब दुनिया के एकलौते मेहमान विकेटकीपर बन गए हैं.

धोनी 7

7/7

|

14 फिफ्टी पंत जड़ चुके हैं और 13 फिफ्टी प्लस स्कोर धोनी के नाम दर्ज हैं. जबकि 12 फिफ्टी प्लस स्कोर जॉन वायट और 11 फिफ्टी प्लस स्कोर एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज हैं.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp