ADVERTISEMENT
RCB के नाम जुड़ा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, घर में बनी सबसे फिसड्डी टीम, चौंका देगा ये आंकड़ा!
आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को हराकर जीत का पंजा जड़ा और इसके साथ ही आरसीबी के नाम एक घटिया रिकॉर्ड जुड़ गया.

1/7
|
आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को हराकर जीत का पंजा जड़ा. इसके साथ ही आरसीबी को इस सीजन अपने घरेलू एम चिन्नास्वामी मैदान में तीसरी हार मिली. जिससे विराट कोहली वाली आरसीबी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.

2/7
|
आरसीबी को अपने घर में इस सीजन जहां तीसरी हार मिली. वहीं इसके साथ ही आरसीबी की टीम आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक मैच अपने घर में हारने वाली टीम बन गई है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली और विराट कोहली जैसे सितारे से सजी आरसीबी अपने घरेलू मैदान में जीतने को तरस रही है. आरसीबी साल 2008 से लेकर अभी तक अपने घर में सबसे अधिक 46 मैच हारने वाली टीम बन गई है.

4/7
|
आरसीबी के बाद अपने घर में सबसे फिसड्डी टीम दिल्ली कैपिटल्स साबित हुई है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2008 सीजन से लेकर अभी तक 45 मैच अपने घर में हार चुकी है.

5/7
|
वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम भी घर में ज्यादा असरदार साबित नहीं हुई है. मुंबई इंडियंस की टीम अभी तक अपने घरेलू वानखेड़े मैदान में कुल 34 मुकाबले हार चुकी है.

6/7
|
अपने घर में सबसे अधिक मैच हारने के मामले में तीन बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर भी पीछे नहीं है. केकेआर की टीम अभी तक कुल 38 मुकाबले हार चुकी है.

7/7
|
पंजाब किंग्स का नया घर न्यू चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर का मैदान बन चुका है. लेकिन इससे पहले पंजाब किंग्स की टीम का घरेलू मैदान मोहाली में था. मोहाली के मैदान में पंजाब किंग्स की टीम अभी तक 30 मुकाबले हार चुकी है और वह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज है.
ADVERTISEMENT
